दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Weather Update: दिल्ली NCR में दिखेगा भीषण गर्मी का प्रकोप, जानें आईएमडी का नया अपडेट - weather forecast in delhi

दिल्ली में बारिश के बाद मौसम एक बार फिर अपनी करवट बदलेगा. जिससे दिल्ली NCR में भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिलेगा. आज दिल्ली एनसीआर का औसत तापमान अधिकतम 38 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री रह सकता है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 10, 2023, 9:47 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली समेत कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से बादलों की लुकाछिपी और बारिश की वजह से ठंड का अहसास हो रहा था, लेकिन अब तेजी से मौसम बदलने वाला है. दिल्ली, यूपी, हरियाणा, राजस्थान में मंगलवार को तेज धूप ने लोगों को परेशान किया है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन में दिल्ली में पारा 40 के पार जा सकता है. वहीं 11 मई के देश में आ रहे तूफान के बाद दिल्ली एनसीआर में बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई जा रही है.

दिल्ली एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से आए दिन हो रही बारिश के चलते मौसम सुहावना हो गया है. मई के महीने में हुई इस बारिश ने लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत दी थी, लेकिन अब यह राहत खत्म होने वाली है. वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि जल्द ही दिल्ली एनसीआर में मौसम फिर करवट लेगा. बता दें कि आमतौर पर मई के महीने में दिल्ली में लू की स्थिति बनने लगती है और लोगों को चिलचिलाती धूप का सामना करना पड़ता है. फिलहाल अभी दिल्ली एनसीआर में सुबह और शाम को पारा नीचे चला जाता है. हालांकि अब अधिकतम तापमान में तेजी से इजाफा होगा और 12 मई को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक भी पहुंच सकता है.

ये भी पढ़ें:Horoscope 10 May 2023 : कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए अपना आज का राशिफल

बुधवार को हवा की गति 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है. ऐसे में पिछले कुछ दिनों से मिली गर्मी से राहत खत्म होने वाली है, क्योंकि सूर्य की तपिश लोगों पर लू के थपेड़े बरसाने वाली है. IMD ने बताया है कि इस सप्ताह के अंत में शनिवार को हल्की बूंदाबांदी की संभावना है, लेकिन इसके बाद फिर गर्मी में तेजी से इजाफा होगा.

ये भी पढ़ें:Love Horoscope 10 May 2023 : कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए अपना आज का लव राशिफल

ABOUT THE AUTHOR

...view details