नई दिल्ली: दिल्ली समेत कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से बादलों की लुकाछिपी और बारिश की वजह से ठंड का अहसास हो रहा था, लेकिन अब तेजी से मौसम बदलने वाला है. दिल्ली, यूपी, हरियाणा, राजस्थान में मंगलवार को तेज धूप ने लोगों को परेशान किया है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन में दिल्ली में पारा 40 के पार जा सकता है. वहीं 11 मई के देश में आ रहे तूफान के बाद दिल्ली एनसीआर में बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई जा रही है.
दिल्ली एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से आए दिन हो रही बारिश के चलते मौसम सुहावना हो गया है. मई के महीने में हुई इस बारिश ने लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत दी थी, लेकिन अब यह राहत खत्म होने वाली है. वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि जल्द ही दिल्ली एनसीआर में मौसम फिर करवट लेगा. बता दें कि आमतौर पर मई के महीने में दिल्ली में लू की स्थिति बनने लगती है और लोगों को चिलचिलाती धूप का सामना करना पड़ता है. फिलहाल अभी दिल्ली एनसीआर में सुबह और शाम को पारा नीचे चला जाता है. हालांकि अब अधिकतम तापमान में तेजी से इजाफा होगा और 12 मई को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक भी पहुंच सकता है.