दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में 27 अप्रैल से मौसम रहेगा सुहावना, तेज हवाओं के साथ होगी बारिश - Weather pleasant due to rain in Delhi

मौसम में बदलाव के कारण दिल्लीवासियों को गर्मी से निजात मिलने वाली है. दरअसल 27 अप्रैल से एक मई तक हल्की बारिश होने के आसार हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 26, 2023, 10:45 AM IST

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में फरवरी और मार्च के महीने में ही अप्रैल और मई वाली गर्मी का अहसास होने लगा था, लेकिन अप्रैल महीने में बादल, बूंदाबांदी और पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में लगातार बदलाव जारी है. जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. भारत मौसम विभाग के अनुसार यह सिलसिला 27 अप्रैल से एक मई तक जारी रहने का पूर्वानुमान है.

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 37 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. बृहस्पतिवार और शुक्रवार को यह 36 डिग्री के आसपास है, जबकि 30 अप्रैल को 32 डिग्री के आसपास रहेगा. बृहस्पतिवार व शुक्रवार को कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है. शनिवार एवं रविवार को तेज हवा चलने के साथ कुछ इलाकों में बरसात होने की संभावना है. एक मई को भी बादल छाए रहेंगे और कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी हो सकती है.

ये भी पढ़ें:Aaj Ka Rashifal : कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए अपना आज का राशिफल

दिल्ली में अप्रैल के महीने में ही मौसम हर दिन रंग बदल रहा है. तेज धूप परेशान करती है, तो कभी हल्की बारिश से मौसम सुहावना हो जाता है. मौसम का ऐसा मिजाज मई के शुरुआत तक जारी रह सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि 27 अप्रैल से फिर मौसम का मिजाज बदलेगा. जिससे 27 अप्रैल से एक मई तक हल्की बारिश होने के आसार हैं. इसी बीच 25 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है.

ये भी पढ़ें:Love Horoscope 26 April : कैसा रहेगा आज का दिन,जानिए अपना आज का लव राशिफल

ABOUT THE AUTHOR

...view details