दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Weather Update : दिल्ली एनसीआर में मौसम ने ली करवट, सुबह छाए रहे बादल - दिल्ली मौसम अपडेट न्यूज

दिल्ली में बुधवार को बारिश हो सकती है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग की तरफ से 20 और 21 अप्रैल को हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 19, 2023, 11:11 AM IST

Updated : Apr 19, 2023, 11:21 AM IST

दिल्ली में आज का मौसम

नई दिल्ली :दिल्ली एनसीआर में पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है. लोगों पर गर्मी सितम बरपा रही है. पिछले कुछ दिनों से 40 डिग्री की गर्मी झेल रहे दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर के लोगों को बुधवार को कुछ राहत मिली है. दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में मंगलवार देर रात तेज जहां लोगों को आंधी से राहत मिली है, वहीं बुधवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं. ऐसे में आज बारिश होने के आसार हैं.

आज दिल्ली में हो सकती है बारिश:मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को दिल्ली में बारिश हो सकती है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. बीते कई दिनों से लगातार दिल्ली में भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. आसमान से आफत की आग बरस रही है. आईएमडी के अनुसार आज अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आ सकती है. यह राहत अगले तीन से चार दिनों तक बनी रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार, आज बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की संभावना है. साथ ही तेज हवाएं चलेंगी और इनकी गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है. वहीं अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री तक रह सकता है.

20 और 21 अप्रैल को भी हल्की बारिश की संभावना:आईएमडी के अनुसार 20 और 21 अप्रैल को भी हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 20 से 21 डिग्री तक रह सकता है. इसके बाद 22 अप्रैल से मौसम साफ हो जाएगा. 22 से 24 अप्रैल तक अधिकतम तापमान 37 से 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री के आसपास रह सकता है. मंगलवार को भी मौसम व‍िभाग ने राजधानी में हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ आमतौर पर बादल छाए रहने की उम्‍मीद जताई थी. बावजूद इसके मौसम के गर्म रहने के चलते तापमान 40.4 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस र‍िकॉर्ड क‍िया गया था. बताया जा रहा है कि बुधवार को मौसम में बदलाव जरूर देखने को मिल सकता है और दिल्ली-एनसीआर में हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है.

ये भी पढ़ें:Daily Horoscope 19 April 2023 : कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए अपना आज का राशिफल

Last Updated : Apr 19, 2023, 11:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details