नई दिल्ली :दिल्ली एनसीआर में पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है. लोगों पर गर्मी सितम बरपा रही है. पिछले कुछ दिनों से 40 डिग्री की गर्मी झेल रहे दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर के लोगों को बुधवार को कुछ राहत मिली है. दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में मंगलवार देर रात तेज जहां लोगों को आंधी से राहत मिली है, वहीं बुधवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं. ऐसे में आज बारिश होने के आसार हैं.
आज दिल्ली में हो सकती है बारिश:मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को दिल्ली में बारिश हो सकती है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. बीते कई दिनों से लगातार दिल्ली में भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. आसमान से आफत की आग बरस रही है. आईएमडी के अनुसार आज अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आ सकती है. यह राहत अगले तीन से चार दिनों तक बनी रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार, आज बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की संभावना है. साथ ही तेज हवाएं चलेंगी और इनकी गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है. वहीं अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री तक रह सकता है.