नई दिल्ली:दिल्ली एनसीआर में बुधवार को आसमान साफ रहेगा. हाल ही में हुई बारिश ने तापमान की बढ़ोतरी पर ब्रेक लगा दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक 8 अप्रैल तक मौसम साफ बना रहेगा. पिछले दिनों हुई बारिश के बाद दिल्ली एनसीआर की हवा भी साफ हो गई है. दिल्ली एनसीआर के अधिकतर इलाकों का प्रदूषण स्तर ग्रीन जोन और येलो जोन में बना हुआ है. जो कि एक अच्छा संकेत है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे दिल्ली के सफदरजंग इलाके में अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस, पालम में 31 डिग्री सेल्सियस, लोधी रोड में 23.6 डिग्री सेल्सियस, रिज में 21.2 डिग्री सेल्सियस और आया नगर में 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 30 से 31.5 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस से 18.5 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.