नई दिल्ली: दिल्ली में बुधवार को तापमान में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है. हालांकि, ज्यादा दिनों तक गर्मी नहीं सताएगी क्योंकि गुरुवार रात को बारिश होगी और तापमान एक बार फिर नीचे चला जाएगा. मौसम विभाग की मानें तो अप्रैल की शुरुआत सुहाने मौसम के साथ होगी.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे दिल्ली के सफदरजंग इलाके में अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस, पालम में 31 डिग्री सेल्सियस, लोधी रोड में 31.6 डिग्री सेल्सियस, रिज में 32 डिग्री सेल्सियस और आया नगर में 31.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 31 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच, वहीं न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.