नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में बुधवार की सुबह झमाझम बारिश हुई. देर रात से ही यहां बादल छाए हुए हैं और कई हिस्सों में रुक-रुक कर बूंदाबादी भी हो रही है. राजधानी में मौसम पूरी तरह से सुहावना हो गया है. आसमान में काले-काले बादलों का डेरा है. पिछले कई दिनों से दिल्ली एनसीआर के लोग गर्मी और उसम से काफी परेशान थे. अब मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है. दिल्ली में पिछले चार महीनों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है.
दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बुधवार सुबह हुई बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है. साथ ही तापमान ने गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने 22 व 23 अगस्त को कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना जताई थी. इस दौरान अधिकतम तापमान 33-36 डिग्री के बीच रहेगा. वहीं तीन साल बाद सोमवार को अगस्त महीना का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया. मंगलवार की बात करें तो दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहा.
Weather Update: दिल्ली में बरसे बादल, लोगों को उमस भरी गर्मी से मिली राहत - उमस भरी गर्मी से मिली राहत
दिल्ली-एनसीआर में बुधवार की सुबह कई इलाकों में बारिश हुई. मौसम विभाग ने दिल्ली में हल्की बारिश का अनुमान जताया है. पिछले कई दिनों से दिल्ली में उमस भरी गर्मी पड़ रही थी. अब लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
Published : Aug 23, 2023, 9:23 AM IST
आईएमडी के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 35.8 डिग्री सेल्सियस रहा. राजधानी में मंगलवार को भी हल्की बारिश का पूर्वानुमान था. देर शाम तक दिल्ली के कई इलाकों में तेज और मध्यम बारिश देखी गई. मंगलवार को दोपहर बाद अचानक से मौसम बदला और देर शाम होते-होते पूरी तरह से आसमान में बादल छा गए. इसके बाद रात भर दिल्ली के इलाकों में बूंदाबांदी हुई. कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश भी देखी गई.
ये भी पढ़ें :Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बूंदाबांदी, लोगों को उमस भरी गर्मी से मिली राहत