नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में मौसम बदलने वाला है. आईएमडी मौसम विभाग की मानें तो अगले 5 दिनों तक देश के अधिकतर हिस्सों को हीटवेव या लू से राहत मिलेगी. क्योंकि इन हिस्सों में बारिश हो सकती है. वहीं अगर दिल्ली की बात करें तो इस हफ्ते एक-दो दिन बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं या यूं कह लीजिए कि बारिश की संभावना है. तापमान की बात करें तो इस हफ्ते अधिकतम तापमान 32 से 39 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. दिल्ली में बूंदाबांदी के बाद मौसम में ठंडक जरूर देखी जा रही है, लेकिन दोपहर के वक्त तेज धूप और गर्मी कहर बरपा रही है. सोमवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम था. वहीं, न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रहा जो सामान्य से 4 डिग्री कम है. हवा में नमी का स्तर 36 से 58 प्रतिशत तक रहा है.
मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार को दिल्ली में आंशिक तौर पर आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. हल्की बूंदाबांदी भी देखी जा सकती है. आज न्यूनतम तापमान 22 और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. दिल्ली में 25 से 27 अप्रैल के बीच आंशिकतौर पर बादल छाए रह सकते हैं. इस दौरान अधिकतम तापमान 35 से 38 डिग्री के बीच दर्ज किया जा सकता है. वहीं, 28 और 29 अप्रैल को दिल्ली में गरज के साथ बारिश हो सकती हैं. अधिकतम तापमान 39 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.