नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सर्दी का सितम लगातार जारी है. बीते दिन 4.1 डिग्री के रिकॉर्ड न्यूनतम तापमान के बाद आज यानि बुधवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में दिल्ली में ऐसी ही सर्दियां बरकरार रहेंगी. इसके पीछे एक नहीं बल्कि कई कारण है जिसमें मुख्य कारण वेस्टर्न डिस्टरबेंस है.
वेस्टर्न डिस्टरबेंस के बाद हवाओं के चलते बनी ऐसी स्थिती
प्रादेशिक मौसम केंद्र के उप महानिदेशक आनंद शर्मा कहते हैं कि अमूमन वेस्टर्न डिस्टरबेंस के बाद हवाओं के चलते ऐसी स्थितियां बन जाती हैं. आज उत्तर भारत के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री तक दर्ज किया गया है. राजधानी दिल्ली के लिए यह बेशक राहत भरा रहा लेकिन सर्द हवाओं ने यह भी लोगों की परेशानी बढ़ाए रखी.