नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से दक्षिण पश्चिम मानसून की पूरी तरह से विदाई हो चुकी है. ऐसे में आने वाले कुछ दिनों तक दिल्ली में बारिश होने की संभावना नहीं है. इसकी वजह से दिल्लीवासियों को अगले सप्ताह भर तक हल्की गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. सुबह के समय हल्की धुंध रहेगी और दोपहर के समय धूप के कारण लोगों को गर्मी से जूझना पड़ेगा. रविवार को दिल्ली में दिनभर धूप खिली रही. अधिकतम तापमान 1 डिग्री ज्यादा 35.3 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 22.1 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं हवा में नमी का स्तर 93 से 28 प्रतिशत तक रहा.
मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. हवा में नमी का स्तर 64 प्रतिशत तक रहने का अनुमान है. हवाएं भी 5 किमी प्रति घंटे की गिरफ्तार से चलेगी. दूसरी तरफ दिल्ली में प्रदूषण में लगातार बढ़ता जा रहा है. दिल्ली की अबो हवा खराब हो रही है. राजधानी में सुबह और शाम के वक्त मौसम में ठंडक देखी जा रही है और दिन के समय सूरज की तेजी से गर्मी से लोगों का बुरा हाल है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक रविवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 147 रहा है. इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है. मौसम विभाग का अनुमान है अगले तीन-चार दिन वायु गुणवत्ता का स्तर इसी के आसपास रहेगा.