नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में लगातार जारी उमस भरी गर्मी के बीच राहत देने वाली खबर है. राजधानी में दिन भर पड़ी उमस भरी गर्मी के बाद मंगलवार दोपहर को मौसम ने अचानक अपना मिजाज बदला और बारिश शुरू हो गई. मौसम विभाग ने आज दिल्ली में बारिश के आसार जताए थे. एनसीआर के कई हिस्सों में दोपहर बाद तेज बारिश हुई और स्वतंत्रता दिवस पर मौसम अचानक सुहाना हो गया.
तस्वीरें राजधानी दिल्ली के पंडित पंत मार्ग की हैं. आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. सड़कें पूरी तरह से भीगी हुई नजर आ रही हैं. कई इलाकों में बारिश की हल्की बूंदाबांदी देखी जा रही है. बारिश के बाद दिल्ली का मौसम सुहावना हो गया है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया था कि एनसीआर में लोगों को आज गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. विभाग ने हल्की बूंदाबादी की संभावना जताई थी. न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया था.
ये भी पढ़ें: IMD Rain Alert : बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन राज्यों में हो सकती है भारी वर्षा