नई दिल्ली: राजधानी में तेज हवाओं की वजह से प्रदूषण में थोड़ी बहुत राहत देखने को मिल रही है, लेकिन बढ़ते तापमान ने लोगों की मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, बुधवार सुबह 6:30 बजे दिल्ली का तापमान छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे पहले मंगलवार को कई इलाकों में शीतलहर का भी प्रकोप देखने को मिला था.
वहीं एनसीआर के शहरों की बात करें तो फरीदाबाद में 6 डिग्री सेल्सियस, गुड़गांव 6 डिग्री सेल्सियस, गाजियाबाद में 6 डिग्री सेल्सियस, नोएडा में 6 डिग्री सेल्सियस और ग्रेटर नोएडा भी सुबह तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. वहीं आज हवा में नमी का स्तर 99 प्रतिशत रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है. साथ ही हवा पांच किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने का अनुमान है. मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि चार जनवरी के बाद तापमान में एक डिग्री सेल्सियस का इजाफा हो सकता है और सप्ताहभर ऐसी ही स्थिति बने रहने के आसार हैं.
उधर एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) की बात करें को बुधवार सुबह दिल्ली का एक्यूआई 332 दर्ज किया गया, जो कि बेहद खराब श्रेणी में आता है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, एनसीआर के शहरों में बुधवार सुबह फरीदाबाद का एक्यूआई 391, गुरुग्राम का एक्यूआई 254, गाजियाबाद का एक्यूआई 195, ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 273 और नोएडा का एक्यूआई 265 दर्ज किया गया.