दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में कड़ाके की ठंड के साथ शीतलहर का असर शुरू, प्रदूषण से मिली मामूली राहत - दिल्ली में कड़ाके की ठंड

Weather in delhi: दिल्ली में जहां लोगों पर ठंड पर और प्रदूषण की दोहरी मार पड़ रही है, वहीं शीतलहर ने मुश्किल और बढ़ा दी है. हालांकि हवा की रफ्तार के चलते प्रदूषण से थोड़ी राहत भी देखने को मिली है.

एयर क्वालिटी इंडेक्स
एयर क्वालिटी इंडेक्स

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 3, 2024, 8:15 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में तेज हवाओं की वजह से प्रदूषण में थोड़ी बहुत राहत देखने को मिल रही है, लेकिन बढ़ते तापमान ने लोगों की मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, बुधवार सुबह 6:30 बजे दिल्ली का तापमान छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे पहले मंगलवार को कई इलाकों में शीतलहर का भी प्रकोप देखने को मिला था.

वहीं एनसीआर के शहरों की बात करें तो फरीदाबाद में 6 डिग्री सेल्सियस, गुड़गांव 6 डिग्री सेल्सियस, गाजियाबाद में 6 डिग्री सेल्सियस, नोएडा में 6 डिग्री सेल्सियस और ग्रेटर नोएडा भी सुबह तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. वहीं आज हवा में नमी का स्तर 99 प्रतिशत रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है. साथ ही हवा पांच किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने का अनुमान है. मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि चार जनवरी के बाद तापमान में एक डिग्री सेल्सियस का इजाफा हो सकता है और सप्ताहभर ऐसी ही स्थिति बने रहने के आसार हैं.

उधर एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) की बात करें को बुधवार सुबह दिल्ली का एक्यूआई 332 दर्ज किया गया, जो कि बेहद खराब श्रेणी में आता है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, एनसीआर के शहरों में बुधवार सुबह फरीदाबाद का एक्यूआई 391, गुरुग्राम का एक्यूआई 254, गाजियाबाद का एक्यूआई 195, ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 273 और नोएडा का एक्यूआई 265 दर्ज किया गया.

वहीं दिल्ली के इलाकों की बात करें तो शादीपुर में 370, एनएसआईटी द्वारका में 351, आईटीओ में 328, सिरी फोर्ट में 368, मंदिर मार्ग में 326, आर के पुरम में 324, पंजाबी विभाग में 362, मथुरा मार्ग में 321, आईजीआई एयरपोर्ट में 378, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 323, नेहरू नगर में 388, द्वारका सेक्टर 8 में 376, पटपड़गंज में 340, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 370, अशोक विहार में 370, जहांगीरपुरी में 352, रोहिणी में एक्यूआई 355 दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में अब डीजल जनरेटर चलाया तो खैर नही, प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने उठाया कठोर कदम

इसके अलावा विवेक विहार में 334, नजफगढ़ में 306, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 337, नरेला में 329, ओखला फेज टू में 370, वजीरपुर में 350, बवाना में 352, श्री अरविंदो मार्ग में 360, मुंडका में 368, आनंद विहार में 343, न्यू मोती बाग में 335, अलीपुर में 270, डीटीयू में 248, आया नगर में 292, लोधी रोड में 300, नॉर्थ ब्लॉक कैंपस डीयू में 293, पूसा में 292, इहबास दिलशाद गार्डन में 291 और बुराड़ी क्रॉसिंग में एक्यूआई 245 रहा.

यह भी पढ़ें-दिल्ली-एनसीआर में सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, मामूली सुधार के बाद भी हवा बेहद खराब

ABOUT THE AUTHOR

...view details