नई दिल्लीःमध्य प्रदेश से सब्जी के ट्रक में हथियार लाने वाले एक तस्कर को उसके साथी सहित स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों मोहम्मद आदिल और जुबेर के पास से 19 सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल और एक सिंगल शॉट गन बरामद हुई है. आरोपी बीते चार साल से दिल्ली-एनसीआर, पश्चिम यूपी, हरियाणा और राजस्थान में हथियार सप्लाई करते थे.
स्पेशल सेल ने हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार. डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के अनुसार अवैध हथियारों को लेकर स्पेशल सेल लगातार छापेमारी कर रही है. दिल्ली एनसीआर में हथियार सप्लाई करने वाले कई गैंग को उनकी टीम ने पकड़ा है. अधिकांश बदमाश मध्य-प्रदेश के खरगोन, सेंधवा, धार और बुरहानपुर से लाए गए हथियार दिल्ली एनसीआर में सप्लाई करते हैं.
इसे लेकर स्पेशल सेल की टीम ऐसे गैंग की पहचान कर रही थी जो हथियार सप्लाई करते हैं. इस बीच उन्हें सूचना मिली कि मोहम्मद आदिल और मोहम्मद जुबेर ऐसा ही एक गैंग चलाते हैं. पुलिस टीम ने उनके बारे में जानकारी जुटाना शुरू किया.
ओखला से पकड़े गए दोनों आरोपी
हाल ही में उन्हें पता चला कि मोहम्मद आदिल ओखला सब्जी मंडी के पास सुबह के समय आएगा. वह मोहम्मद जुबेर को हथियार देगा जो इसे आगे सप्लाई करेगा. इस जानकारी पर स्पेशल सेल की टीम ने जाल बिछाया. सुबह के समय जब मोहम्मद आदिल बैग जुबेर को दे रहा था तो उसी दौरान स्पेशल सेल की टीम ने छापा मारकर दोनों को पकड़ लिया.
तलाशी में आदिल के पास से 9 सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल और एक सिंगल शॉट पिस्तौल बरामद हुई. वहीं मोहम्मद जुबेर के पास से 10 सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल बरामद हुई. दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की नई धारा के तहत मामला दर्ज किया गया जिसमें न्यूनतम 10 साल की सजा है.
चार साल में 400 से ज्यादा पिस्तौल की सप्लाई
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह हरियाणा के पलवल निवासी हैं. वह बीते 4 साल से हथियार की तस्करी कर रहे हैं. आदिल ने पुलिस को बताया कि मध्य प्रदेश के बड़वानी क्षेत्र से वह हथियार को सब्जी के ट्रक में छिपाकर उसे ओखला सब्जी मंडी में लेकर आता था. इसके बाद उसे दिल्ली एनसीआर के बदमाशों को जुबेर सप्लाई करता था.
दिल्ली एनसीआर के अलावा पश्चिमी यूपी, हरियाणा और राजस्थान में वह हथियार सप्लाई करते हैं. बीते 4 साल में वह 400 से ज्यादा पिस्तौल सप्लाई कर चुके हैं. वह 10000 रुपये में खरीदी गई पिस्तौल को 25000 रुपये में बेचते थे.