नई दिल्ली: दिल्ली से गुजर रही यमुना नदी में वाटर-वे विकसित करने की योजना के तहत आईएसबीटी कश्मीरी गेट से लेकर आईटीओ तक के हिस्से का सफाई का काम पूरा कर लिया गया है. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना और एनजीटी के चेयरपर्सन आदर्श कुमार गोयल ने इंडियन नेवी की बोट में सवार होकर आईएसबीटी से आईटीओ बैराज तक 11 किलोमीटर तक के लंबे हिस्से की सफाई कार्यों का निरीक्षण किया. वाटर-वे के तैयार हिस्से से होकर उन्होंने इस दूरी को तय किया है.
वाटर-वे आम लोगों के लिए जल्द होगा चालू: आने वाले समय में जब यमुना के सफाई का काम पूरा हो जाएगा तो इस वाटर-वे को आम लोगों के लिए भी चालू कर दिया जाएगा. पिछले महीने उपराज्यपाल के आदेश पर भारतीय नौ सेना की वोट के जरिए यमुना के हिस्से में वोटिंग की संभावनाओं का पता लगाने का काम शुरू किया गया था. हालांकि पहले दिन वोट नदी में जमी गाद में फंस गई थी, लेकिन उसके बाद से इस पूरे हिस्से पर सफल निरीक्षण किया गया. फिर उपराज्यपाल और एनजीटी के चेयरपर्सन ने इस रूट का निरीक्षण किया. इस दौरान वोट पर डीडीए, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण, दिल्ली जल बोर्ड, एमसीडी समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें:Pollution Increased in Yamuna: बारिश के बाद यमुना के जलस्तर में हुई बढ़ोतरी, लेकिन झाग जस की तस