नई दिल्ली: पूरे उत्तर भारत में बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है. लेकिन इससे लोगों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा है. दरअसल शनिवार सुबह दिल्ली में हुई बारिश के बाद जहां एक ओर मौसम सुहाना हो गया, वहीं दूसरी तरफ जगह-जगह भारी जलजमाव देखने को मिला. इससे लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा. यहां कनॉट प्लेस अशोका रोड, महादेव रोड पंडित पंत मार्ग, पंडित दीनदयाल मार्ग, शाहजहां रोड, मेहरौली बदरपुर रोड, मथुरा रोड आदि जलमग्न नजर आए.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को मध्यम बारिश होने का अनुमान है. दिल्ली में सुबह न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री कम है. वहीं अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में दोपहर 2:30 बजे तक बारिश हुई.
बारिश की वजह से जारी की गई ट्रैफिक एडवाइजरी
वहीं बारिश के कारण एक ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की गई कि बारिश के बाद दिल्ली में मिंटो ब्रिज अंडरपास को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. यहां पुलिस की तरफ से बैरिकेडिंग करने के साथ लोगों से इस रास्ते का इस्तेमाल न करने की भी अपील की गई है. चंद घंटों की मूसलाधार बारिश ने दिल्ली की सिविक एजेंसियों के दावों की पूरी तरह से पोल खोल दी है, फिर चाहे वह एनडीएमसी हो या पीडब्ल्यूडी.
इस दौरान सड़कें जलमग्न दिखाई दी और दो-पहिया हो या चार पहिया, सभी वाहन चालकों को जलजमाव से परेशानी का सामना करना पड़ा. मालूम हो कि आम आदमी पार्टी ने यह दावा किया था कि मॉनसून के पहले सभी छोटे बड़े नाले नालियों की सफाई करा ली गई है और कहीं भी जलजमाव की समस्या नहीं होगी. हालांकि ये वादे एक ही बारिश में धुल गए.