दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बारिश में अंबेडकर नगर विधानसभा के मदनगीर इलाके का बुरा हाल, जगह-जगह लगे हैं कूड़े के ढेर - जगह-जगह लगा कूड़े का अंबार

दिल्ली के कई इलाकों में इन दिनों बारिश के कारण जलभराव देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के मदनगीर इलाके में जब ईटीवी भारत की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंची तो हमने देखा कि यहा गलियों में जगह-जगह कूड़ा जमा हो रखा है और तो और नालियां कूड़े और कीचड़ से भरी हुई है.

waterlogging in Madangir area of delhi
गलियों में जगह-जगह कूड़ा

By

Published : Jul 31, 2021, 12:35 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इन दिनों झमाझम बारिश हो रही है और बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव भी देखने को मिल रहा है. यही हाल दक्षिणी दिल्ली के मदनगीर इलाके का है अंबेडकर नगर विधानसभा के अंतर्गत आने वाला यह इलाका पॉश इलाकों से एक है. लेकिन गंदगी का अंबार यहां हमेशा लगा रहता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कूड़ा उठाने वाली गाड़ियां तो आती है. लेकिन बंद पड़े नालो और कचरे को लेकर कोई भी पुख्ता इंतजाम नहीं है. जिसके कारण बारिश में नालों और नालियों का गंदा पानी सड़क पर आ जाता है.


ईटीवी भारत की टीम जब मदनगीर इलाके में ग्राउंड जीरो पर पहुंची तो हमने देखा कि गलियों में जगह-जगह कूड़ा जमा हो रखा है और तो और नालियां कूड़े और कीचड़ से भरी हुई है. गंदा पानी जमा हुआ है यहां तक की इस गंदगी में कई जानवर भी घूम रहे हैं. जिसे देखकर यह नहीं कहा जा सकता कि यह कोई रिहायशी इलाका है. मदनगीर इलाके की स्थानीय महिला विमला ने बताया कि सफाई के लिए प्रशासन की ओर से लोग आते हैं. लेकिन सफाई के बाद फिर से यहां के यही हालात हो जाते हैं. इसके साथ ही अन्य महिला गीता ने कहा सबसे ज्यादा परेशानी बारिशों में होती है. क्योंकि कीचड़ और जलभराव के चलते लोग घर से नहीं निकल पाते.

गलियों में जगह-जगह कूड़ा
यह भी पढ़ें:-बारिश के बाद सरिता विहार में जलभराव, कालकाजी में लगा लंबा जाम


अन्य स्थानीय महिला ने बताया कि मदनगीर इलाके में कई घर ढलान या फिर नीचे की ओर बने हुए हैं. ऐसे में बारिश के समय जब पानी आता है तो उन घरों में भी पानी भर जाता है या उनकी सड़क पर काफी ज्यादा जलभराव हो जाता है. ऐसे में वहां से निकलना बेहद खतरनाक होता है. कई बार कई लोग फिसल कर उसमें गिर जाते हैं. उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन कूड़ा उठाने को लेकर तो काम करता है. लेकिन इस समस्या का परमानेंट सॉल्यूशन नहीं निकाला गया है. मदनगीर इलाके में गंदगी की समस्या सबसे ज्यादा है जगह-जगह कूड़े के ढेर है. नाली नालों में पानी भरा हुआ है. जो बारिश के समय न केवल जलभराव का कारण बनता है. बल्कि इससे कई बीमारियां भी पनपती है.

यह भी पढ़ें:-भारी बारिश के बाद दरिया बनी रांची, कई कारें पानी में डूबी

ABOUT THE AUTHOR

...view details