नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में हुई देर रात रुक-रुक कर बारिश ने दिल्ली की सिविक एजेंसियों की पूरी तरह से पोल खोल दी है. राजधानी दिल्ली में हुई देर रात बारिश के बाद दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की समस्या देखी गई. केजरीवाल सरकार पानी निकासी को लेकर बड़े-बड़े दावे और वादे करती है, लेकिन देर रात हुई मूसलाधार बारिश के बाद दिल्ली के कई इलाकों में दिल्ली सरकार की पोल खुल गई.
बारिश के बाद लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन के पास डिफेंस कॉलोनी बस स्टैंड के बाहर सड़क किनारे पानी भर गया. इतना ही नहीं बस स्टॉप पर बस भी नहीं रुक रही है. बस से उतर रहे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बस से उतरने वाले यात्रियों का कहना है कि दिल्ली सरकार पानी निकासी को लेकर दावे तो बड़े-बड़े करती है. सिर्फ यह दावे एडवर्टाइज और पोस्टर में देखते हैं. जमीनी स्तर पर कोई भी दावा इनका पूरा नहीं है.
जब रिंग रोड का यह हाल है तो आप सोच सकते हैं, जो अंदर कॉलोनियों और ग्रामीण इलाके में किस तरह की स्थिति होगी. सिर्फ थोड़ी ही बारिश के बाद दिल्ली के कई इलाकों में जगह-जगह जलभराव की समस्या देखी गई. इतना ही नहीं बीते कई दिनों से वैसे तो यहां पर पानी भरा हुआ था, लेकिन जब देर रात तेज बारिश हुई तो करीब 1 से 2 किलोमीटर तक सड़क किनारे जगह-जगह पानी भरा हुआ है.