नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी दिल्ली और एनसीआर इलाके में गुरुवार को अच्छी बारिश दर्ज की गई. इस कारण कई इलाकों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई. सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई. नोएडा से दिल्ली आनेवाले मार्ग पर गाड़ियां रेंगती नजर आई. इस कारण सुबह दफ्तर जानेवाले लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं स्कूल जानेवाले बच्चों को भी परेशानी झेलनी पड़ी. बता दें, एनसीआर के नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद में भी गुरुवार को जमकर बारिश हो रही है.
नोएडा में बारिश ने प्राधिकरण की खोली पोलःमानसून के दौरान बारिश होने पर जलभराव की समस्या से लोगों को न जूझना पड़े, इसके लिए हर साल नोएडा प्राधिकरण करोड़ों रुपए नालों की सफाई में लगाता है. किंतु गुरुवार सुबह हुई बारिश ने प्राधिकरण की पोल खोल कर रख दी. नोएडा के सेक्टर 5 स्थित हरौला, नयाबास, चौड़ा रघुनाथपुर, मोरना, बरौला सहित कई इलाकों में जलभराव की समस्या देखने को मिली. वहीं सेक्टर 12, सेक्टर 19, सेक्टर 8, सेक्टर 9, सेक्टर 15, सेक्टर 27 सहित कुछ महत्वपूर्ण इलाकों में भी वाटर लॉगिंग के चलते लोग परेशान रहे.
दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव से जनजीवन प्रभावितःवहीं, दिल्ली में मौसम ने बुधवार शाम को ही करवट ले ली थी और आसमान में काले बादलों ने डेरा जमा लिया था. लेकिन दिल्ली से सटे लोनी देहात, हिंडन स्टेशन, दादरी, इंदिरापुरम में भी भारी बारिश देखी जा रही है. इस कारण यहां पर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गई है. गुरुवार सुबह से कई इलाकों में बारिश हो रही है. नरेला, बवाना, अलीपुर, बुराड़ी, रोहिणी, करावल नगर, आजादपुर, पीतमपुरा, दिल्ली यूनिवर्सिटी, पंजाबी बाग, सफदरजंग, बदरपुर, छतरपुर, सरोजनी नगर, इंडिया गेट, संसद मार्ग समेत कई इलाकों में झमाझम बारिश के बाद सड़कों पर जाम नजर आ रही है.