दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Rain in Delhi-NCR: भारी बारिश ने थामी दिल्ली-NCR की रफ्तार, कहीं जलभराव तो कहीं लगा लंबा जाम - एनसीआर इलाके में गुरुवार को अच्छी बारिश दर्ज की गई

राजधानी दिल्ली में गुरुवार सुबह झमाझम बारिश हुई. वहीं एनसीआर में भी भारी बारिश देखने को मिली. इस कारण कई जगहों पर जलभराव की समस्या देखने को मिली. आइए जानते हैं दिल्ली-एनसीआर के किन इलाकों में किस तरह की समस्याएं उत्पन्न हुई...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 6, 2023, 12:35 PM IST

भारी बारिश की वजह से बुराड़ी मेन रोड का नजारा

नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी दिल्ली और एनसीआर इलाके में गुरुवार को अच्छी बारिश दर्ज की गई. इस कारण कई इलाकों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई. सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई. नोएडा से दिल्ली आनेवाले मार्ग पर गाड़ियां रेंगती नजर आई. इस कारण सुबह दफ्तर जानेवाले लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं स्कूल जानेवाले बच्चों को भी परेशानी झेलनी पड़ी. बता दें, एनसीआर के नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद में भी गुरुवार को जमकर बारिश हो रही है.

नोएडा में बारिश ने प्राधिकरण की खोली पोलःमानसून के दौरान बारिश होने पर जलभराव की समस्या से लोगों को न जूझना पड़े, इसके लिए हर साल नोएडा प्राधिकरण करोड़ों रुपए नालों की सफाई में लगाता है. किंतु गुरुवार सुबह हुई बारिश ने प्राधिकरण की पोल खोल कर रख दी. नोएडा के सेक्टर 5 स्थित हरौला, नयाबास, चौड़ा रघुनाथपुर, मोरना, बरौला सहित कई इलाकों में जलभराव की समस्या देखने को मिली. वहीं सेक्टर 12, सेक्टर 19, सेक्टर 8, सेक्टर 9, सेक्टर 15, सेक्टर 27 सहित कुछ महत्वपूर्ण इलाकों में भी वाटर लॉगिंग के चलते लोग परेशान रहे.

दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव से जनजीवन प्रभावितःवहीं, दिल्ली में मौसम ने बुधवार शाम को ही करवट ले ली थी और आसमान में काले बादलों ने डेरा जमा लिया था. लेकिन दिल्ली से सटे लोनी देहात, हिंडन स्टेशन, दादरी, इंदिरापुरम में भी भारी बारिश देखी जा रही है. इस कारण यहां पर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गई है. गुरुवार सुबह से कई इलाकों में बारिश हो रही है. नरेला, बवाना, अलीपुर, बुराड़ी, रोहिणी, करावल नगर, आजादपुर, पीतमपुरा, दिल्ली यूनिवर्सिटी, पंजाबी बाग, सफदरजंग, बदरपुर, छतरपुर, सरोजनी नगर, इंडिया गेट, संसद मार्ग समेत कई इलाकों में झमाझम बारिश के बाद सड़कों पर जाम नजर आ रही है.

बुराड़ी मेन रोड पर डेढ़ फीट तक पानी भराःउत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके की मेन रोड पर भी एक से डेढ़ फीट तक पानी भरने के कारण लोगों का घर से निकलना तक मुश्किल हो गया है. कई ऐसे लोग भी हैं, जो सुबह अपने घर से दफ्तर जाने के लिए निकले, लेकिन मेन रोड पर जलभराव को देखकर वापस घर लौटना ही बेहतर समझा. बच्चे भी इस बारिश की वजह से स्कूल नहींं ज सके. वहीं रोड पर कई किलोमीटर तक लोग दोपहिया वाहन को खींचते हुए नजर आए.

ये भी पढ़ेंः Delhi Weather Update: बारिश से मौसम रहेगा सुहाना, जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

गाजियाबाद का गोशाला अंडरपास डूबाःगाजियाबाद में भी सुबह से झमाझम बारिश हो रही है. चंद घंटे की बारिश से गाजियाबाद की सड़कों की हालात खराब हो गई है. सुबह के वक्त लोग ऑफिस के लिए निकलते हैं, ऐसे मे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हुई कई क्षेत्रों में जाम की समस्या भी देखने को मिली. टूटी सड़कें होने की वजह से यातायात भी प्रभावित हुआ. गोशाला अंडरपास पूरी तरह से पानी में डूबा हुआ है. बारिश के चलते गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन इलाके में तकरीबन डेढ़ किलोमीटर का जाम लग गया. सुबह ऑफिस साइड में जाम लगने के चलते लोगों को ऑफिस पहुंचने में देरी हुई. बारिश के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई है.

ये भी पढ़ेंः Amarnath Yatra 2023 : अमरनाथ तीर्थयात्रा के पहले 5 दिनों में 67,000 से अधिक भक्तों ने दर्शन किए

ABOUT THE AUTHOR

...view details