नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में गर्मियों के मौसम में लोगों को पीने के पानी की कमी का सामना करना पड़ता है. लोग टैंकरों या खरीद कर लाए गए पीने के पानी पर निर्भर होने को मजबूर हो जाते हैं. लोग हर दिन पानी की आवश्यकता की आपूर्ति के लिए जद्दोजहद करते रहते हैं. वहीं, महीनों से किशनगढ़ इलाके में हर दिन हजारों लीटर पीने के पानी की बर्बादी हो रही है. किसी ने भी अब तक इसकी सुध नहीं ली है.
दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही के कारण पिछले एक महीने से सड़कों पर हजारों लीटर पानी रोजाना बह रहा है. पानी के बहने के कारण सड़क पर कीचड़ हो गया है, जिससे पैदल चलने वालों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं, दूसरी तरफ सड़क पर व्यर्थ पानी बहने के कारण लोगों के घरों में भी पानी कम आ रहा है. स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत कई बार जल बोर्ड से भी कर चुके हैं, लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. एमसीडी और जल बोर्ड एक दूसरे पर टाल मटोल कर रहे हैं.