दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के कुछ इलाकों में दो दिन तक बाधित रहेगी पानी की आपूर्ति - डीजेबी वाटर सप्लाई

शादीपुर जल संयंत्र के वार्षिक रखरखाव को लेकर 24 से 25 मार्च तक दिल्ली के कुछ इलाकों में जल बोर्ड की सेवाएं प्रभावित रहेंगी. लोगों को कोई असुविधा ना हो, इसके लिए दिल्ली जल बोर्ड ने प्रभावित इलाकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.

Water supply will be disrupted in some areas of Delhi for two days
दिल्ली में दो दिन तक बाधित रहेगी पानी की आपूर्ति

By

Published : Mar 24, 2021, 12:48 PM IST

नई दिल्ली:शादीपुर जल संयंत्र के वार्षिक रखरखाव को लेकर 24 से 25 मार्च तक दिल्ली के कुछ इलाकों में जल बोर्ड की सेवाएं प्रभावित रहेंगी. लोगों को कोई असुविधा ना हो, इसके लिए दिल्ली जल बोर्ड ने प्रभावित इलाकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. जिस पर जरूरत के वक्त फोन कर पानी के टैंकर मंगाए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-सऊदी अरब से मृत पति की अस्थियां भारत लाने की मांग पर सुनवाई आज

ये भी पढ़ें-न्यूनतम मजदूरी पर दिल्ली सरकार के आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई आज

उपलब्ध रहेगी टैंकर की सुविधा

जल बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार पटेल नगर और इसके आस पास इलाकों के रहने वाले नागरिकों से जल बोर्ड ने कहा है कि वह अपने पास पर्याप्त मात्रा में जल का भंडार कर लें. हालांकि टैंकर से पानी की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. उसके लिए उपभोक्ता दिल्ली जल बोर्ड के नंबरों पर भी फोन कर सकते हैं या टोल फ्री 1916 पर भी फोन कर सकते हैं.

इन इलाकों में बाधित रहेगी पानी की आपूर्ति

  1. ईस्ट पटेल नगर
  2. वेस्ट पटेल नगर
  3. बाबा फरीदपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details