नई दिल्ली:दिल्ली वालों के घरों तक जल बोर्ड द्वारा की जाने वाली पानी की सप्लाई का सबसे बड़ा स्रोत यमुना (yamuna) है. यमुना के इस पानी में आये दिन अमोनिया (ammonia) का स्तर बढ़ जाता है, जिसके कारण दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Water Board) के विभिन्न वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का प्रोडक्शन प्रभावित होता है. कुछ ऐसी ही स्थिति फिर से सामने आ गई है. इसके कारण रविवार को दिल्ली के कई इलाकों में पानी की सप्लाई बाधित रहेगी.
तीन बड़े प्लांट्स के प्रोडक्शन पर असर
दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Water Board) की तरफ से इसे लेकर सूचना जारी की गई है. इसके अनुसार, यमुना के पानी में अमोनिया (ammonia in yamuna water)और शैवाल की मात्रा बढ़ जाने के कारण वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (Okhla Water Treatment Plant) पर प्रोडक्शन बाधित रहेगा. आपको बता दें कि इन तीनों प्लांट के जरिए दिल्ली के एक बड़े हिस्से में पानी की सप्लाई की जाती है. लेकिन यमुना के पानी में बढ़े अमोनिया के स्तर के कारण इन तीनों प्लांट्स के प्रोडक्शन में रविवार को काफी कमी आ जाएगी.
ये भी पढ़ें-यमुना नदी में कचरा और अनट्रीटेड पानी रोकें यूपी के मुख्य सचिव: एनजीटी