नई दिल्लीःयमुना नदी के पानी में अमोनिया का बढ़ता स्तर दिल्ली वालों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. अमोनिया का स्तर बढ़ने से जल बोर्ड द्वारा पानी की सफाई काफी प्रभावित हुई है, जिसके चलते दिल्ली के कई इलाकों में पानी की सप्लाई कम हो गई है. पानी में बढ़ते अमोनिया की इस समस्या को लेकर जल बोर्ड द्वारा ट्वीट किया गया है. आइए जानते हैं पानी की कमी के कारण दिल्ली के सबसे पॉश इलाके और सबसे निचले इलाके के लोगों की परेशानी के बारे में...(Water supply shortage due to increase in ammonia level in Yamuna)
दिल्ली के सबसे पॉश इलाकों में से एक वसंत विहार और दिल्ली की ही बड़ी झुग्गियों में से एक कुसुमपुर पहाड़ी का जायजा लेने ईटीवी भारत की टीम पहुंची. मौजूदा समय में दोनों ही इलाके में पानी की समस्या से लोग परेशान हैं. पानी की कमी के कारण इस पूरे इलाके में काफी दिक्कत हो रही है. वसंत विहार दिल्ली के सबसे पॉश इलाकों में से एक है. दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार को सबसे ज्यादा टैक्स यहां रहने वाले लोग ही देते हैं. बावजूद इसके यहां के लोग पानी की समस्या को लेकर सवाल उठा रहे हैं. इनके द्वारा दिए गए टैक्स के पैसे से सरकार फ्री की चीजें बांट रही है. ऐसे में कम से कम इतना जरूर करें कि यहां के लोगों को पानी की दिक्कत ना हो.