दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

यमुना में बढ़ा अमोनिया का स्तर, दिल्ली के पॉश और निचले इलाके में पानी आपूर्ति प्रभावित - Water supply shortage due to increase in ammonia

यमुना नदी में अमोनिया का स्तर काफी बढ़ गया है. इस कारण राजधानी के सबसे पॉश और सबसे निचले इलाके में पानी की आपूर्ति की समस्या आ गई है. लोगों को पीने के पानी की अधिक किल्लत हो रही है. (Water supply shortage due to increase in ammonia level in Yamuna)

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 29, 2022, 10:31 PM IST

अमोनिया का स्तर बढ़ने से पानी की आपूर्ति प्रभावित

नई दिल्लीःयमुना नदी के पानी में अमोनिया का बढ़ता स्तर दिल्ली वालों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. अमोनिया का स्तर बढ़ने से जल बोर्ड द्वारा पानी की सफाई काफी प्रभावित हुई है, जिसके चलते दिल्ली के कई इलाकों में पानी की सप्लाई कम हो गई है. पानी में बढ़ते अमोनिया की इस समस्या को लेकर जल बोर्ड द्वारा ट्वीट किया गया है. आइए जानते हैं पानी की कमी के कारण दिल्ली के सबसे पॉश इलाके और सबसे निचले इलाके के लोगों की परेशानी के बारे में...(Water supply shortage due to increase in ammonia level in Yamuna)

दिल्ली के सबसे पॉश इलाकों में से एक वसंत विहार और दिल्ली की ही बड़ी झुग्गियों में से एक कुसुमपुर पहाड़ी का जायजा लेने ईटीवी भारत की टीम पहुंची. मौजूदा समय में दोनों ही इलाके में पानी की समस्या से लोग परेशान हैं. पानी की कमी के कारण इस पूरे इलाके में काफी दिक्कत हो रही है. वसंत विहार दिल्ली के सबसे पॉश इलाकों में से एक है. दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार को सबसे ज्यादा टैक्स यहां रहने वाले लोग ही देते हैं. बावजूद इसके यहां के लोग पानी की समस्या को लेकर सवाल उठा रहे हैं. इनके द्वारा दिए गए टैक्स के पैसे से सरकार फ्री की चीजें बांट रही है. ऐसे में कम से कम इतना जरूर करें कि यहां के लोगों को पानी की दिक्कत ना हो.

ये भी पढ़ेंः हिरासत में चीनी महिला जासूस, बोधगया थाने में हो रही पूछताछ, दलाई लामा की जासूसी करने का शक

कुसुमपुर पहाड़ी इलाके के लोग किसी भी चुनाव में बढ़ चढ़कर वोट करते हैं. हर चुनाव में वोट के लिए यहां पर नेता खूब आते हैं और जमकर कई वादे करते हैं, लेकिन इनके पानी की समस्या का हल कभी नहीं हुआ. यमुना के पानी में बढ़ते अमोनिया का असर यहां स्थित कैंप में रहने वाले लोगों पर भी पड़ा है. टैंकर के भरोसे रहने वाले लोग घरों के बाहर पानी के डब्बे लेकर टैंकर का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन बीते कुछ दिनों से इन इलाकों में भी टैंकर द्वारा पानी की सप्लाई में काफी कमी आई है. कुसुमपुर पहाड़ी के लोग भी पानी की समस्या को लेकर काफी परेशान है.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 12वीं के छात्रों को सीयूईटी की तैयारी कराएंगे शिक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details