नई दिल्ली: मानसून की बरसात के बाद नॉर्थ MCD और PWD के वादों की पोल खुल गई है. बरसात के कारण निगम के दफ्तर के बाहर ही जलभराव हो गया. नई दिल्ली स्टेशन जाने वाले रोड पर लंबा जाम लगा रहा.
मानसून की भारी बरसात के बाद नॉर्थ MCD और PWD के वादों की पोल साफ तौर पर खुलते हुए नजर आ रही है. नॉर्थ MCD ने कहा था कि निगम ने अपने सभी नालों की 100% से ज्यादा सफाई कर दी है और PWD ने भी कहा था कि वो भी अपने नालों की सफाई कर चुका है.
100 प्रतिशत सफाई का किया था दावा
हाल ही में हुई भारी बरसात के बाद अब इन दोनों के दावों पर पानी फिरता नजर आ रहा है, क्योंकि जब नॉर्थ MCD के दफ्तर यानी सिविक सेंटर के बाहर ही जलभराव हो जाए तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पूरी उत्तरी दिल्ली का बरसात के बाद क्या हाल हुआ होगा.