नई दिल्ली: राजधानी में रविवार को हुई भारी बारिश के बाद कई जगहों से जलजमाव की तस्वीरें सामने आईं. पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी के सरकारी आवास से लेकर थानों तक में बारिश का पानी घुसा, जिसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है. इन सबके बीच केंद्र सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट सेंट्रल विस्टा के अंतर्गत आने वाले पैदल यात्री अंडरपास में भी जलजमाव हो गया है.
दरअसल, इंडिया गेट के पास बने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के अंतर्गत इंडिया गेट से राष्ट्रपति भवन तक जाने के लिए चार पैदल अंडरपास बनाए गए हैं, जिसमें आज बारिश के बाद पानी भर गया. वहीं एनडीएमसी या संबंधित विभाग की तरफ से पानी निकासी को लेकर कोई इंतजाम नहीं किए गए. बारिश में ऐसी जगह पर जलमाव होना शासन प्रशासन की नाकामी की ओर इशारा कर रहा है. वहीं मौके पर किसी सरकारी कर्मचारी का न होना भी विभागों की लापरवाही को दर्शा रहा है.