नई दिल्ली:दिल्ली की यमुना नदी के जलस्तर ने अब तक सारे रिकॉर्ड तोड़ दी है. दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है. दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार आज सुबह 5:00 बजे तक यमुना में पानी का जलस्तर 208.35 मीटर तक दर्ज किया गया है. दिल्ली के कई इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो चुके हैं. दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात नजर आ रहे हैं. सड़कों तक पानी पहुंच गया है. इतना ही नहीं रिहायशी इलाकों में लोगों को प्रशासन द्वारा रेस्क्यू कर निकाला जा रहा है.
वहीं, दिल्ली में अगर मौसम की बात करें तो गुरुवार के दिन भी आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली में दिनभर बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश होने का भी अनुमान जताया जा रहा है. अधिकतम व न्यूनतम तापमान 33 और 26 डिग्री रह सकता है. शुक्रवार को भी ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी. शनिवार और रविवार को अच्छी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. इसको लेकर मौसम विभाग की तरफ से येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
बता दें कि दिल्ली में हो रही बारिश के चलते दिल्लीवासियों का हाल बेहाल हो गया है. जगह-जगह जलभराव की समस्या देखी जा रही है. यमुना में बाढ़ आने की वजह से कई हजार लोग इससे प्रभावित हुए है. बीते कई दिनों से हो रही बारिश के बीच दिल्ली की पूरी तस्वीर ही बदल चुकी है. जगह-जगह सड़कें धंस रही हैं, तो कहीं जलभराव की समस्या भी देखी जा रही है.