नई दिल्ली: दिल्ली में हर साल बारिश की वजह से सड़कों पर काफी पानी जमा हो जाता है और बर्बाद भी होता है, क्योंकि उसका प्रयोग नहीं हो पाता. ऐसे में बारिश के पानी को बचाने के लिए वसंत कुंज के निगम पार्षद मनोज महलावत ने फोर्स एनजीओ और आरडब्ल्यूए के साथ मिलकर जल संचयन की शुरुआत की है, जिससे पानी बचाया भी जा सके और पर्यावरण भी साफ और सुरक्षित रहे.
पार्षद मनोज महलावत सड़क और सड़क किनारे गड्ढों में जमा पानी को पाइप लाइन के जरिए पार्क में इकट्ठा करने के लिए कार्य कर रहे हैं. पार्क में बदहाल पड़े तालाब का जीर्णोद्धार का काम शुरू किया गया है. साथ ही मनोज महलावत लगातार अपने वार्ड के कई इलाकों और पार्कों में लगातार वृक्षारोपण भी कर रहे हैं. यहां पार्क में कुछ ऐसे पौधे लगाए जा रहे हैं, जिससे पानी को साफ रखा जाएगा.