दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: वसंत कुंज में जल संचयन की शुरुआत, बारिश के पानी से भरा जाएगा तालाब

दिल्ली के वसंत कुंज के निगम पार्षद मनोज महलावत ने फोर्स एनजीओ और आरडब्ल्यूए के साथ मिलकर जल संचयन की शुरुआत की है, जिससे पानी बचाया भी जा सके और पर्यावरण भी साफ और सुरक्षित रहे. यहां पार्क में कुछ ऐसे पौधे लगाए जा रहे हैं, जिससे पानी को साफ रखा जाएगा.

Water harvesting, जल संचयन, Delhi News
दिल्ली के वसंत कुंज में हुई जल संचयन की शुरुआत

By

Published : Jul 15, 2021, 8:43 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में हर साल बारिश की वजह से सड़कों पर काफी पानी जमा हो जाता है और बर्बाद भी होता है, क्योंकि उसका प्रयोग नहीं हो पाता. ऐसे में बारिश के पानी को बचाने के लिए वसंत कुंज के निगम पार्षद मनोज महलावत ने फोर्स एनजीओ और आरडब्ल्यूए के साथ मिलकर जल संचयन की शुरुआत की है, जिससे पानी बचाया भी जा सके और पर्यावरण भी साफ और सुरक्षित रहे.

पार्षद मनोज महलावत सड़क और सड़क किनारे गड्ढों में जमा पानी को पाइप लाइन के जरिए पार्क में इकट्ठा करने के लिए कार्य कर रहे हैं. पार्क में बदहाल पड़े तालाब का जीर्णोद्धार का काम शुरू किया गया है. साथ ही मनोज महलावत लगातार अपने वार्ड के कई इलाकों और पार्कों में लगातार वृक्षारोपण भी कर रहे हैं. यहां पार्क में कुछ ऐसे पौधे लगाए जा रहे हैं, जिससे पानी को साफ रखा जाएगा.

दिल्ली के वसंत कुंज में हुई जल संचयन की शुरुआत

पढ़ें:दो दिन में बदल गई सूखी यमुना की तस्वीर, देखें पहले और अब की ग्राउंड रिपोर्ट

पढ़ें:वजीराबाद घाट पर बढ़ा यमुना का जलस्तर, बारिश और हरियाणा द्वारा छोड़े गए पानी का असर

गौरतलब है कि दिल्ली के साथ-साथ पूरी दुनिया में पानी का संकट गहराता जा रहा है और अगर इसको बचाने का उपाय अगर नहीं हुआ तो वो दिन दूर नहीं, जब पानी के लिए लोगों की जाने जाएंगी. ऐसे में सरकार पानी को बचाने का उपाय कर ही रही है, साथ ही सभी का भी फर्ज है कि पानी की बर्बादी को रोके और बूंदबूंद पानी को बचाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details