दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Floods: बारिश के बाद भैरो सिंह मार्ग पर भरा पानी, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी - दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात

राजधानी दिल्ली में शनिवार शाम को झमाझम बारिश हुई. इस कारण एक बार फिर राजधानी में बाढ़ का खतरा बन गया है. वहीं दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की समस्या देखी गई है. दिल्ली के आईटीओ के भैरव मार्ग पर तेज बारिश के चलते काफी पानी भर गया है, जिसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 16, 2023, 9:46 AM IST

Updated : Jul 16, 2023, 1:58 PM IST

दिल्ली में शनिवार शाम हुई झमाझम बारिश

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में शनिवार की शाम को तेज बारिश हुई. शहर के कुछ इलाकों में जोरदार तो कुछ इलाकों में मध्यम श्रेणी की बारिश दर्ज की गई. बारिश शुरू होने के कुछ समय बाद ही शहर के कुछ इलाकों में पानी भर गया और ट्रैफिक जाम की समस्या भी देखी गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज दिल्ली में मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान जताया. रविवार सुबह भी दिल्ली में बूंदाबांदी हो रही है. आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. हालांकि मौसम विभाग ने शनिवार को दिल्ली में बारिश के लिए ‘येलो' अलर्ट जारी किया था. ‘येलो' अलर्ट मौसम की खराब स्थिति के प्रति सचेत करता है, जो और भी बिगड़ सकती है और जिससे रोजमर्रा की गतिविधियां बाधित हो सकती है.

शनिवार देर शाम हुई तेज बारिश के बाद दिल्ली में कई जगह जलभराव देखा गया. वहीं दिल्ली के आईटीओ के भैरव मार्ग पर तेज बारिश के चलते काफी पानी भर गया है, जिसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. ट्रैफिक पुलिस की तरफ से रेलवे ब्रिज के नीचे जलमार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है और कहा गया है कि यात्री इस मार्ग पर जाने से बचें. यह मार्ग पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जीपीएस मैप कैमरे के द्वारा ली गई कई तस्वीरें भी रेलवे ब्रिज के नीचे भरे जलभराव की शेयर की है. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कितना पानी भरा हुआ है. शनिवार देर शाम हुई बारिश के बाद जगह-जगह बुरा हाल हो गया है.

दिल्ली पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी

यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन के गेट को खोला गया. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने ट्वीट किया- यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट गेट अब खुला है। बता दें, 13 जुलाई को यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था.

ये भी पढ़ेंः Delhi Flood: विदेश दौरे से लौटते ही एक्शन में PM मोदी, LG से फोन पर बाढ़ के हालात पर की चर्चा

वहीं, यमुना में जलस्तर की कमी की वजह से हालात तो सुधरने लगे, लेकिन शनिवार देर शाम को हुई बारिश के बाद फिर से हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं. दिल्ली के आईटीओ में पानी भरा हुआ है. दिल्ली की कई ऐसे इलाके हैं, जहां अधिकांश इलाकों में देर रात बारिश के बाद जलभराव की समस्या भी देखी गई. मौसम विभाग ने रविवार को आसमान में बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम वर्षा होने एवं गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान व्यक्त किया है. मौसम विभाग ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

ये भी पढ़ेंः Delhi Floods: राजधानी के 35 रिहायशी इलाकों में घुसा पानी, 30 हजार से अधिक लोग विस्थापित, करोड़ों का नुकसान

Last Updated : Jul 16, 2023, 1:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details