नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में शनिवार की शाम को तेज बारिश हुई. शहर के कुछ इलाकों में जोरदार तो कुछ इलाकों में मध्यम श्रेणी की बारिश दर्ज की गई. बारिश शुरू होने के कुछ समय बाद ही शहर के कुछ इलाकों में पानी भर गया और ट्रैफिक जाम की समस्या भी देखी गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज दिल्ली में मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान जताया. रविवार सुबह भी दिल्ली में बूंदाबांदी हो रही है. आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. हालांकि मौसम विभाग ने शनिवार को दिल्ली में बारिश के लिए ‘येलो' अलर्ट जारी किया था. ‘येलो' अलर्ट मौसम की खराब स्थिति के प्रति सचेत करता है, जो और भी बिगड़ सकती है और जिससे रोजमर्रा की गतिविधियां बाधित हो सकती है.
शनिवार देर शाम हुई तेज बारिश के बाद दिल्ली में कई जगह जलभराव देखा गया. वहीं दिल्ली के आईटीओ के भैरव मार्ग पर तेज बारिश के चलते काफी पानी भर गया है, जिसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. ट्रैफिक पुलिस की तरफ से रेलवे ब्रिज के नीचे जलमार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है और कहा गया है कि यात्री इस मार्ग पर जाने से बचें. यह मार्ग पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जीपीएस मैप कैमरे के द्वारा ली गई कई तस्वीरें भी रेलवे ब्रिज के नीचे भरे जलभराव की शेयर की है. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कितना पानी भरा हुआ है. शनिवार देर शाम हुई बारिश के बाद जगह-जगह बुरा हाल हो गया है.
यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन के गेट को खोला गया. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने ट्वीट किया- यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट गेट अब खुला है। बता दें, 13 जुलाई को यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था.