दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Rain: भारी बारिश के चलते नरेला के लामपुर अंडरपास में भरा पानी, कई गाड़ियां घंटों फंसी रही - झमाझम बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव

दिल्ली में शुक्रवार शाम को हुई झमाझम बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई. नरेला के लामपुर अंडरपास में कई फीट तक पानी भर गया. इस कारण कई गाड़ियां उसमें फंसी रही. लोगों को अपने घरों तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 29, 2023, 6:38 AM IST

Updated : Jul 29, 2023, 6:51 AM IST

बारिश के बाद लामपुर अंडरपास का दृश्य

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में मामूली बारिश लोगों के लिए बड़ी आफत लेकर आती है. इस साल तो दिल्ली वाले जलभराव की समस्या को मानसून की शुरुआत से ही झेल रहे हैं. इस समय यमुना का जलस्तर बढ़ा हुआ है और ऐसे में नाले और नालियों का पानी पहले से ही ओवरफ्लो होकर सड़कों पर देखने को मिल रहा है. वहीं, शुक्रवार शाम हुई झमाझम बारिश ने तो लोगों की दिक्कतों को और भी ज्यादा बढ़ा दिया. कई इलाकों में कई घंटों तक लगातार बारिश होती रही, जिनमें से नरेला इलाका भी शामिल है.

नरेला इलाके के लामपुर अंडरपास पर बारिश के चलते जलभराव देखने को मिला. अंडरपास में कई फीट तक पानी भर गया, जिसके चलते कई गाड़ियां भी उस जलभराव में फंसी रही. लोग पानी में ही अपनी-अपनी गाड़ियों को छोड़कर दूर जाने को मजबूर हुए. यह अंडरपास कई घंटों के लिए पूरी तरीके से बंद हो गया. देवला तक अंडरपास पर कई फुट पानी भरा हुआ था और यह जलभराव सुबह तक बनी रही, जिसके चलते नरेला लामपुर अंडरपास को इस्तेमाल करने वाले लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.

दिल्ली में आसमानी आफत पिछले कई दिनों से देखने को मिल रही है. पहले यमुना का जलस्तर और फिर सरकारी विभागों की लापरवाही भी इस समस्या को बढ़ाती दिखाई दे रही है. सरकारी विभागों ने समय पर नालों की सफाई नहीं की, जिस वजह से कुछ देर की बारिश के कारण सड़कें सराबोर हो जाती है. कुल मिलाकर इन सब का खामियाजा लोगों को ही भुगतना पड़ता है. बता दें, इस बार दिल्ली रिकॉर्ड स्तर पर बारिश हुई और यमुना का जलस्तर भी नया कीर्तिमान स्थापित किया.

Last Updated : Jul 29, 2023, 6:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details