नई दिल्ली: यमुना नदी का पानी एक बार फिर से प्रदूषित हो रहा है. इसी के साथ नदी में अमोनिया का स्तर दोबारा से बढ़ गया है. दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा का कहना है कि हरियाणा से आने वाले पानी में अमोनिया का लेवल बढ़ गया है. जिस कारण दिल्ली के कुछ हिस्सों में पानी की आपूर्ति प्रभावित हो सकती है.
यमुना के पानी में बढ़ा अमोनिया का स्तर, कई इलाकों में आपूर्ति प्रभावित - यमुना अमोनिया लेवल बढ़ा
यमुना नदी में अमोनिया का स्तर दोबारा बढ़ रहा है. इसको लेकर दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने कहा कि हरियाणा से आने वाले पानी में अमोनिया का लेवल काफी बढ़ा हुआ रहता है. इसकी वजह से दिल्ली के कुछ हिस्सों में पानी की आपूर्ति प्रभावित हो सकती है.
अमोनिया का स्तर यमुना नदी में एक बार फिर बढ़ा
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी यमुना के पानी में अमोनिया का लेवल बढ़ गया था, जिस कारण कुछ वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता कम की गई थी और अब दोबारा से यमुना में अमोनिया का लेवल बढ़ गया है. जिस कारण दिल्ली के 4 जिलों में पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई है.