नई दिल्ली:मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए एक बड़ा ऐलान किया है साथ ही उन्होने कोरोना के मरीजों के इलाज करने में जुटे स्वास्थ्य कर्मियों का शुक्रिया अदा किया है. जानिए उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या-क्या बातें कही.
परिवार को 1 करोड़ देने का ऐलान
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर आज सैनिकों की तरह देश की सेवा कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोरोना के मरीजों का इलाज करते हुए किसी भी डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी या चिकित्साकर्मी की मौत होती है तो दिल्ली सरकार उसके परिवार को 1 करोड़ रुपये की सम्मान राशि देगी.