दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

वेस्ट टू वंडर पार्क फिर बना पसंद, 30 लाख रुपये तक पहुंची कमाई

दिल्ली के सबसे खूबसूरत पार्कों में एक वेस्ट टू वंडर पार्क कोरोना के बाद एक बार फिर लोगों की पसंद बन रहा है. लम्बे इंतजार के बाद इसे जनवरी में खोला गया है और पहले ही महीने पार्क की कमाई 30 लाख के पास पहुंच गई चुकी है.

वेस्ट टू वंडर पार्क में भारी संख्या में पहुंच रहे पर्यटक
वेस्ट टू वंडर पार्क में भारी संख्या में पहुंच रहे पर्यटक

By

Published : Feb 25, 2021, 6:13 PM IST

नई दिल्ली:साउथ एमसीडी का सबसे चर्चित और दिल्ली के सबसे खूबसूरत पार्कों में एक वेस्ट टू वंडर पार्क कोरोना के बाद एक बार फिर लोगों की पसंद बन रहा है. लम्बे इंतजार के बाद इसे जनवरी में खोला गया है और पहले ही महीने पार्क की कमाई 30 लाख के पास पहुंच गई चुकी है. निगम अधिकारी अब प्रचार के माध्यम से भी लोगों के बीच ये संदेश पहुंचाने जा रहे हैं कि पार्क खुल चुका है और कोरोना महामारी के मद्देनजर यहां सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं.


ये भी पढ़ें-CM अरविंद केजरीवाल की घटी सुरक्षा, अब 6 की जगह रहेंगे 2 कमांडो!

कितने लोगों ने किया दीदार
निगम के आंकड़े बताते हैं कि 7 फरवरी से 7 मार्च तक कुल 42,348 लोगों ने पार्क का दीदार किया. इसमें 35,000 से अधिक लोग वयस्क श्रेणी के थे. इसमें बुजुर्गों की संख्या भी अच्छी रही. बुजुर्ग श्रेणी में मुफ्त में पार्क में आने वाले लोगों का आंकड़ा करीब 500 का है, जबकि वयस्क श्रेणी में भी बुजुर्ग शामिल होते हैं. पार्क में रोजाना करीब 1400 लोग आ रहे हैं, जिनसे निगम को रोजाना लगभग एक लाख रुपये की कमाई हो रही है. गौरतलब है कि पिछले साल पार्क की कमाई 60 लाख रुपये तक पहुंची थी. अधिकारियों को उम्मीद है कि वो जल्दी ही इस आंकड़े को भी पार करेंगे.

कोरोना के मद्देनजर खास इंतजाम
कोरोना महामारी के मद्देनजर पार्क में सुरक्षा के तमाम इंतजाम भी किए गए हैं. इसमें प्रति टिकेट व्यक्ति को चार घंटे का समय ही निर्धारित किया गया है. सुरक्षाकर्मी इस समय का सख़्ती से पालन करवा रहे हैं. पार्क में लोगों की संख्या को भी सीमित रखने के लिए यहां कैप लगाया गया है जहां ज्यादा लोग होने पर एंट्री को रोक दिया जाता है. इससे अलग पार्क में अलग अलग जगहों पर सैनिटाइजर का इंतजाम है साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन करने की लोगों को सलाह दी जा रही है. माफ का पालन करवाने के लिए अलग अलग जगह पर कर्मियों को तैनात किया गया है.

ये भी पढ़ें-केंद्र ने ब्‍यास का पानी रोका, तो 25% तक कम हो सकती है पानी की आपूर्ति- राघव चड्ढा



ज्यादा से ज्यादा लोगों तक खबर पहुंचाएगा निगम
साउथ MCD में नेता सदन नरेंद्र चावला कहते हैं कि मौजूदा समय में 5 जनवरी से इस पार्क को खोला गया है और काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है लेकिन अब भी कई लोगों को पता नहीं है कि उनका मनपसंद पार्क खुल चुका है. ऐसे में यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि अलग अलग माध्यमों से लोगों तक यह संदेश पहुंचे कि उनका मनपसंद पार्क खुल चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details