नई दिल्ली:उत्तरी दिल्ली नगर निगम (North Delhi Municipal Corporation) में स्थायी समिति के तीन पदों और वार्ड कमेटी के चुनाव को लेकर राजनीतिक खींचतान शुरू हो गई है. इन पदों पर 30 जून को चुनाव होंगे. स्थाई समिति के चुनाव इस बार दिलचस्प होने वाले हैं. पिछली बार आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को हराकर सीट जीत ली थी. निगम उपचुनाव में जीत के बाद आप और भी मजबूत हो गई है.
दिल्ली की सबसे बड़ी सिविक एजेंसियों में से एक नॉर्थ एमसीडी में हाल ही में नए मेयर के चुनाव संपन्न हुए हैं. निगम के नए मेयर अपना पदभार भी संभाल चुके हैं. इसके बाद अब स्थाई समिति के बचे हुए तीन पदों के साथ वार्ड कमेटी के बेहद दिलचस्प चुनाव होने हैं और इसके मद्देनजर बाकायदा नॉर्थ एमसीडी की तरफ से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है, जहां 25 जून को नामांकन का दिन तय किया गया है. वहीं 30 जून को चुनाव होंगे. इन चुनावों में एक बार फिर जबरदस्त राजनीतिक खींचतान देखने को मिल सकती है.
30 जून को होंगे चुनाव
बता दें कि स्टैंडिंग कमिटी के बचे हुए तीन पदों के साथ सभी छह जोन के वार्ड कमिटी के चुनाव 30 तारीख को होने हैं. वार्ड कमेटी के चुनाव में सबसे दिलचस्प नरेला जोन का चुनाव होगा, जहां पिछली बार में महज एक वोट के अंतर से भाजपा ने आप को हराया था, जिसके बाद इस साल नरेला जोन के चुनाव में आम आदमी पार्टी नरेला जोन पर जीत दर्ज कर बदला लेना चाहेगी.
वहीं सिटी एसपी जोन में पिछले दो सालों से कांग्रेस और आप के बीच में भी मुकाबला देखने को मिल रहा है, जहां 2019 में कांग्रेस को भाजपा का साथ मिलने से जीत मिली थी. वहीं 2020 में आप ने सिटी एसपी जोन में अपना परचम लहराया था. ऐसे में इस बार भी इस जोन में मुकाबला देखने को मिल सकता है.