दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में दो अलग -अलग थानों से दो वांछित अपराधी गिरफ्तार - नोएडा में दो अलग अलग थानों से

Two wanted criminal arrested :दिल्ली से सटे नोएडा में दो अलग-अलग थानों से पुलिस ने वांछित दो अपराधी को गिरफ्तार किया है .गिरफ्तारी में शामिल युवक पर शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म कर फरार होने का आरोप है .वहीं गिरफ्तार महिला पर अवैध रूप से गांजे की तस्करी करने और गांजे को अवैध तरीके से बेचने का आरोप है.

दो वांछित अपराधी गिरफ्तार
दो वांछित अपराधी गिरफ्तार

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 28, 2023, 2:09 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: महिला अपराध से संबंधित मामले नोएडा के दो अलग-अलग थानों से सामने आए हैं. पहला मामला नोएडा के थाना फेस थर्ड क्षेत्र का है. जहां एक आरोपी को पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया है, जो लड़की से सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती कर उसके साथ दुष्कर्म करके फरार चल रहा था. वहीं दूसरी गिरफ्तारी महिला की थाना फेस वन पुलिस द्वारा की गई है, जिसके द्वारा अवैध रूप से गांजे की तस्करी की जा रही थी. पकड़ी गई महिला कई बार जेल जा चुकी है. उसके ऊपर हत्या का भी मुकदमा दर्ज है.

दुष्कर्म के मामले में फरार वांछित गिरफ्तार: शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म कर फरार होने वाले आरोपी को फेज तीन थाने की पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया था. आरोपी की पहचान बिहार के सीतामढ़ी निवासी प्रहर्ष अनुराग के रूप में हुई है. मुखबिर से मिली सूचना पर उसे पर्थला गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ने एक युवती से ऑनलाइन दोस्ती की.

ये भी पढ़ें :नोएडा में छत से गिरने से युवक की मौत, पुलिस कर रही जांच

एक नवंबर को फेज तीन थाने में युवती ने दर्ज कराई शिकायत :पुलिस के अनुसारनिकटता बढ़ने के बाद आरोपी ने युवती से शादी करने की बात कही. धोखे से प्रहर्ष ने युवती को एक स्थान पर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया. युवती ने जब शादी करने का उस पर दबाव बनाया तो उसने इनकार कर दिया. इस संबंध में युवती ने एक नवंबर को फेज तीन थाने में शिकायत की थी. आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धारा में केस दर्ज करने के बाद बीते कई दिन से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. किसी काम के लिए सोमवार को जब आरोपी नोएडा आया तो सूचना पर पुलिस ने उसे दबोच लिया.

गांजे के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार: नोएडा शहर के अलग-अलग हिस्से में गांजे की तस्करी करने वाली महिला तस्कर को फेज वन थाने की पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. महिला तस्कर की पहचान जेजे कॉलोनी निवासी शहनाज के रूप में हुई है. उसके पास से एक किलो 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ है.

गांजे की पुड़िया बनाकर तीन गुना दाम पर बेचती थी आरोपी :

थाना प्रभारी ने बताया कि शहनाज दिल्ली से गांजा मंगाकर उसकी पुड़िया बनाती थी और तीन गुना दाम पर उसे बेचती थी. मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने उसे सेक्टर नौ स्थित सुलभ शौचालय के पास से गिरफ्तार किया गया. महिला तस्कर के खिलाफ सेक्टर-20 और फेज वन थाने में चार केस विभिन्न धाराओं में दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें :ग्रेटर नोएडा में पुलिस से मुठभेड़ के बाद दो बदमाश हुए घायल, अस्पताल में भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details