नई दिल्ली/नोएडा: महिला अपराध से संबंधित मामले नोएडा के दो अलग-अलग थानों से सामने आए हैं. पहला मामला नोएडा के थाना फेस थर्ड क्षेत्र का है. जहां एक आरोपी को पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया है, जो लड़की से सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती कर उसके साथ दुष्कर्म करके फरार चल रहा था. वहीं दूसरी गिरफ्तारी महिला की थाना फेस वन पुलिस द्वारा की गई है, जिसके द्वारा अवैध रूप से गांजे की तस्करी की जा रही थी. पकड़ी गई महिला कई बार जेल जा चुकी है. उसके ऊपर हत्या का भी मुकदमा दर्ज है.
दुष्कर्म के मामले में फरार वांछित गिरफ्तार: शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म कर फरार होने वाले आरोपी को फेज तीन थाने की पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया था. आरोपी की पहचान बिहार के सीतामढ़ी निवासी प्रहर्ष अनुराग के रूप में हुई है. मुखबिर से मिली सूचना पर उसे पर्थला गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ने एक युवती से ऑनलाइन दोस्ती की.
ये भी पढ़ें :नोएडा में छत से गिरने से युवक की मौत, पुलिस कर रही जांच
एक नवंबर को फेज तीन थाने में युवती ने दर्ज कराई शिकायत :पुलिस के अनुसारनिकटता बढ़ने के बाद आरोपी ने युवती से शादी करने की बात कही. धोखे से प्रहर्ष ने युवती को एक स्थान पर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया. युवती ने जब शादी करने का उस पर दबाव बनाया तो उसने इनकार कर दिया. इस संबंध में युवती ने एक नवंबर को फेज तीन थाने में शिकायत की थी. आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धारा में केस दर्ज करने के बाद बीते कई दिन से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. किसी काम के लिए सोमवार को जब आरोपी नोएडा आया तो सूचना पर पुलिस ने उसे दबोच लिया.