दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्पेशल सेल के हत्थे चढ़ा 1 लाख रुपए का इनामी बदमाश बिजेंद्र - हरियाणा पुलिस

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने हनीट्रैप में एक शख्स को फंसाकर उसकी हत्या कर दी थी. जिसके बाद उसपर 1 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था.

wanted criminal bijender arrested by delhi police special cell
ईनामी बदमाश बिजेंद्र

By

Published : Apr 14, 2020, 3:13 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने वांछित चल रहे एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान बिजेंद्र उर्फ गदगु के रूप में की गई है. बदमाश के खिलाफ दिल्ली और हरियाणा में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. डीसीपी संजीव यादव के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय बदमाशों की तलाश में स्पेशल सेल की टीम सक्रिय थी.

स्पेशल सेल के हत्थे चढ़ा 1 लाख रुपए का इनामी बदमाश बिजेंद्र

हरियाणा पुलिस को भी थी तलाश

इस दौरान उन्हें पता चला कि बिजेंद्र उर्फ गदगु काफी समय से फरार चल रहा है. दिल्ली पुलिस के अलावा हरियाणा पुलिस को भी उसकी तलाश थी. इसके चलते पुलिस अपने मुखबिर तंत्र के अलावा टेक्निकल सर्विलांस की मदद से उसकी तलाश कर रही थी. इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि आरोपी अपने किसी साथी से मिलने के लिए आएगा. इसी जानकारी पर स्पेशल सेल ने बिजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया.

हत्या सहित कई मामले हैं दर्ज

आरोपी पर दिल्ली और हरियाणा में हत्या, लूटपाट, आर्म्स एक्ट समेत कई मामले दर्ज हैं. वर्ष 2017 में बिजेंद्र ने एक जघन्य अपराध को अंजाम दिया था, जिसमें उसकी गिरफ्तारी पर एल लाख रुपये का इनाम घोषित था. इस मामले में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर हनीट्रैप में एक शख्स को फंसाकर उसकी हत्या कर दी थी. हत्या के बाद शव को करनाल में फेंक दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details