दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लाल किला दंगा मामले में वांटेड हुआ गिरफ्तार, एक लाख का था इनामी - Gurjot Singh arrested

दिल्ली लाल किला हिंसा मामले में पांच महीने से फरार चल रहे गुरजोत सिंह को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. लाल किला पर हुई हिंसा एवं निशान साहब का झंडा फहराने के मामले में पुलिस को उसकी तलाशी थी. उस पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था.

wanted-arrested-in-red-fort-riot-case
लाल किला दंगा मामले में वांटेड हुआ गिरफ्तार

By

Published : Jun 28, 2021, 10:00 AM IST

Updated : Jun 28, 2021, 7:37 PM IST

नई दिल्ली:लाल किला हिंसा मामले में पांच महीने से फरार चल रहे एक आरोपी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. लाल किला पर हुई हिंसा एवं निशान साहब का झंडा फहराने के मामले में पुलिस को उसकी तलाशी थी. उस पर एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था. आरोपी की पहचान गुरजोत सिंह के रूप में की गई है.

अमृतसर से किया गया गिरफ्तार

डीसीपी संजीव यादव के अनुसार 26 जनवरी को हुई लाल किला की हिंसा के मामले में फरार चल रहे बदमाशों की तलाश दिल्ली पुलिस की विभिन्न टीमें कर रही थी. इस दौरान स्पेशल सेल की नॉर्दर्न रेंज को सूचना मिली कि गुरजोत सिंह अपने किसी साथी से मिलने के लिए आएगा. इस जानकारी पर स्पेशल सेल की टीम ने अमृतसर से उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की टीम उसे दिल्ली लेकर आ गई है, जहां उससे आगे की पूछताछ की जाएगी.

एक लाख का इनामी गिरफ्तार

26 जनवरी को हुई थी हिंसा

26 जनवरी को किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले पर हिंसा हुई थी. उपद्रवी लाल किले के भीतर भी घुस गए थे और लाल किले की प्राचीर पर निशान साहब का झंडा फहराया था. इसके अलावा प्रदर्शनकारियों के साथ हिंसक झड़प में पुलिस के कई जवान जख्मी हो गए. इस मामले में पुलिस को 17 सौ वीडियो क्लिप मिले थे. जिसके आधार पर पुलिस ने 130 लोगों की गिरफ्तारी की थी और 70 लोगों की तस्वीर जारी की गई थी. जिसमें एक्टर दीप सिद्धू समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इन तस्वीरों में अभी पकड़ा गया आरोपी भी शामिल है.

लाल किला दंगा मामले में वांटेड हुआ गिरफ्तार

गुरुजोत के अलावा इन आरोपियों पर था इनाम

हिंसा की घटना में शामिल होने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू, जुगराज सिंह, गुरजोत सिंह और गुरजंत सिंह की गिरफ्तारी पर 1 लाख रुपये का इनाम रखा था. इसके अलावा, जगबीर सिंह, बूटा सिंह, सुखदेव सिंह और इकबाल सिंह पर 50 हजार रुपये नकद इनाम देने का ऐलान किया गया था.

पढ़ें: लाल किला हिंसा में 20 संदिग्धों की तस्वीर जारी, पुलिस ने मांगी मदद

हिंसा मामले में 16 लोगों के खिलाफ चार्जशीट

इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एक्टर दीप सिद्धू समेत 16 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. जिसमें मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट गजेंद्र नागर ने सभी आरोपियों को 29 जून को पेश होने का आदेश दिया है. चार्जशीट में कहा गया है कि 26 जनवरी को लालकिले पर कब्जे की साजिश रची गई थी और लालकिले को विरोध-प्रदर्शन का केंद्र बनाने की योजना थी. चार्जशीट में कहा गया है कि गणतंत्र दिवस के दिन हिंसा फैलाने को सोची-समझी साजिश थी. इस हिंसा के जरिये केंद्र सरकार को बदनाम करने की योजना बनाई गई थी.

नौ फरवरी को गिरफ्तार हुआ था दीप सिद्धू

हिंसा भड़काने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने 9 फरवरी को दीप सिद्धू की गिरफ्तारी की थी. जिस पर कोर्ट ने पिछले 17 अप्रैल को दीप सिद्धू को जमानत दे दी थी. जमानत पर रिहा होते ही आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की ओर से लालकिले को नुकसान पहुंचाने के मामले में पुलिस ने दीप सिद्धू को 17 अप्रैल को ही गिरफ्तार कर लिया था.

Last Updated : Jun 28, 2021, 7:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details