दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सर्विस एंव सेल्स टैक्स का घपला करने वाला 5 साल बाद गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने 5 साल से फरार चल रहे एक वांछित को थाना क्षेत्र के सेक्टर 62 गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है. इस पर टैक्स की हेराफेरी करने का आरोप है. इस पर 25 हजार रुपए का इनाम भी था.

d
d

By

Published : Dec 10, 2022, 10:06 PM IST

सर्विस एंव सेल्स टैक्स का घपला करने वाला 5 साल बाद हुआ गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना सेक्टर 63 पुलिस ने एक ऐसे शातिर वांछित को थाना क्षेत्र के सेक्टर 62 गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है. यह पिछले 5 सालों से लगातार फरार चल रहा था और 25 हजार का इनामी भी है. पकड़े गए आरोपी ने अपने कंपनी में करीब 88 लाख रुपए की धोखाधड़ी की थी, जिसके संबंध में वर्ष 2017 में कंपनी मालिक ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था. तभी से लगातार यह आरोपी फरार चला था और पुलिस इसकी तलाश में जुटी थी और अब जाकर यह पुलिस के हाथ आया है.

5 साल बाद आया इनामी पुलिस के हाथ

थाना सेक्टर 63 नोएडा पुलिस ने विगत पांच वर्षों से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. नोएडा पुलिस ने अभियुक्त समीर कुमार मिश्रा को थाना क्षेत्र के सेक्टर-62, गोल चक्कर से गिरफ्तार किया है. अभियुक्त के सम्बन्ध में थाना फेस-3 पर 2017 में धारा 420/467/468/471 आईपीसी व 2019 में धारा 174ए आईपीसी पंजीकृत था. अभियुक्त के विरूद्ध 1 सितंबर 2022 के आदेश के क्रम में 25 हजार का इनाम घोषित था, अभियुक्त विगत 5 वर्षों से फरार चल रहा था.

ये भी पढ़ें:DU के स्टूडेंट पर जानलेवा हमला, दोनों हाथ तोड़े, सिर में लगे 7 टांके

थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अमित मान ने बताया कि पीड़ित नीरज जैन ने 1 जुलाई 2017 को थाना फेस-3 में समीर कुमार मिश्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. अमित ने समीर को अपनी कंपनी श्रीजी इंडस्ट्रीज, ए0टी0 इनंटरनेशनल, व डिजाइन बैंक कार्यालय में बतौर सीनियर एकाउंटेंट के पद पर नियुक्त किया था. इसके बाद आरोपी समीर ने हर माह सेल्स व सर्विस टैक्स का पैसा टैक्स जमा न करके उस पैसे की फर्जी रसीद बनाकर कंपनी मालिक को प्रस्तुत करता रहा. अभियुक्त ने कुल 88,36,472 रुपये का सर्विस एंव सेल्स टैक्स का घपला किया. एफआईआर पंजीकृत होने के बाद से ही आरोपी लगातार फरार चल रहा था, जिसे अब जाकर गिरफ्तार किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details