नई दिल्ली:जवाहर लाल यूनिवर्सिटी में दो गुटों के छात्रों के बीच हुई मारपीट में JNU छात्रसंघ की अध्यक्ष आईशी घोष को चोट लगी है. दरअसल छात्र फीस बढोत्तरी को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. तभी कुछ नकाबपोश लोगों ने छात्रों के साथ मारपीट की. जिसमें कई छात्रों के घायल होने की खबर सामने आई है.
JNU विवाद: 'ABVP की तरफ कोई नहीं हुआ घायल, छात्र लगा रहे झूठा आरोप' - vrinda karat react on JNU violence
JNU में हुए हमले में छात्रों के घायल होने पर वृंदा करात ने कहा कि एबीवीपी की तरफ से कोई भी छात्र घायल नहीं है उनकी तरफ से झूठा आरोप लगाया जा रहा है.
वृंदा करात
'कोई छात्र नहीं है घायल'
वहीं ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए वृंदा करात ने कहा कि एबीवीपी की तरफ से कोई भी छात्र घायल नहीं है उनकी तरफ से झूठा आरोप लगाया जा रहा है.