नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव के छठे चरण में वोटर रविवार को 7 राज्यों की कुल 59 सीटों पर मतदान जारी है. दिल्ली में भी 7 लोकसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया हैं. दिल्ली में 164 उम्मीदवारों की किस्मत आज ईवीएम में बंद हो जाएगी.
दिल्ली में वोटिंग शुरू, बूथों पर मतदाताओं की लगी लम्बी कतारें - AAP
दिल्ली में 164 उम्मीदवारों की किस्मत आज ईवीएम में बंद हो जाएगी. वोटिंग के लिए बूथों पर लंबी-लंबी लाइनें लगी है.
बूथों पर मतदाताओं की लगी लम्बी कतारें
आपको बता दें कि पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी से गौतम गंभीर मैदान में है तो आम आदमी पार्टी ने आतिशी पर भरोसा जताया है, जबकि कांग्रेस ने पूर्व मंत्री अरविंदर सिंह लवली को मैदान में उतारा है.
छठे चरण में दिल्ली के 7 सीटों चाँदनी चौक, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली, ईस्ट दिल्ली, नई दिल्ली,नॉर्थ वेस्ट दिल्ली, वेस्ट दिल्ली और साउथ दिल्ली पर चुनाव हो रहा है. ध्यान देने की बात है कि 2014 में भाजपा ने 7 सीट पर जीत दर्ज की थी.
Last Updated : May 12, 2019, 11:07 AM IST