दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की तीन राज्यसभा सीटों के लिए 19 जनवरी को मतदान, संजय सिंह, सुशील और एनडी गुप्ता की खाली हो रही सीट - मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

Voting for three Rajya Sabha seats of Delhi: 19 जनवरी, 2024 को दिल्ली की तीन राज्यसभा सीटों के लिए मतदान किया जाएगा. इस बार सबकी नजरें इस पर टिकी हुई हैं कि आम आदमी पार्टी क्या पुराने चेहरों को दोबारा संसद भेजेगी, या फिर किसी नए को मौका देगी.

Voting for three Rajya Sabha seats of Delhi
Voting for three Rajya Sabha seats of Delhi

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 22, 2023, 10:44 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की तीन राज्यसभा सीटों के लिए 19 जनवरी 2024 को मतदान होगा. वर्तमान में तीनों राज्यसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी का कब्जा है. इनका कार्यकाल 27 जनवरी को पूरा हो रहा है. नए सदस्यों के चुनाव के लिए 2 जनवरी, 2024 को अधिसूचना जारी होगी. 9 जनवरी, 2024 तक नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं.

अब दिल्ली से मौजूदा राज्यसभा सदस्यों की जगह सभी नए चेहरे चुने जाएंगे या आम आदमी पार्टी इनमें से किसी सदस्य को रिपीट करती है? इसका फैसला आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लेंगे. फिलहाल, केजरीवाल विपश्यना के लिए पंजाब के होशियारपुर स्थित विपश्यना केंद्र में हैं और वह 31 दिसंबर को दिल्ली वापस लौटेंगे.

तारीखों को निर्वाचन आयोग ने किया जारी

उधर, दिल्ली शराब घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अरविंद केजरीवाल को तीसरी समन जारी करते हुए पूछताछ के लिए तीन जनवरी को बुलाया है. ऐसे में नए साल की शुरुआत से ही आम आदमी पार्टी में कई हलचल देखने को मिल सकती है. बता दें, पिछली बार जब आम आदमी पार्टी ने पहली बार तीन सदस्यों को राज्यसभा के लिए भेजा था, तब काफी हंगामा हुआ था.

उस वक्त आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शामिल कुमार विश्वास, वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष समेत और कई नेता आम आदमी पार्टी के टिकट से राज्यसभा में एंट्री की आस लगाए हुए थे, लेकिन पार्टी ने एनडी गुप्ता और सुशील गुप्ता को राज्यसभा भेज दिया. पुराने लोगों में से आम आदमी पार्टी की तरफ से संजय सिंह इकलौते थे जिन्हें पार्टी ने राज्यसभा में भेजा था. फिलहाल सिंह भी तिहाड़ जेल में हैं. अब दिल्ली के कोटे में राज्यसभा के तीन सीटों में से पार्टी किसे मौका देती है, इस पर सबकी नजरें टिकी हैं.

यह भी पढ़ें-अनाधिकृत कॉलोनियों से जुड़ा बिल संसद में पारित, दिल्ली के 40 लाख लोगों को राहत, जानें सब

दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने चुनाव आयोग द्वारा दिल्ली की तीन राज्यसभा सीटों के लिए तारीख का ऐलान होने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि संजय सिंह की और धन कुबेर सुशील गुप्ता की राज्यसभा सदस्यता 27 जनवरी, 2024 को खत्म हो रही है. धन कुबेर तो एक बार फिर संसद पहुंच जाएंगे, लेकिन क्या सीएम केजरीवाल जेल में बैठे संजय सिंह को फिर संसद भेजेंगे?

यह भी पढ़ें-धनखड़ की मिमिक्री मामले में बोली ममता बनर्जी, 'अगर राहुल गांधी विडियो न बनाते, तो किसी को पता नहीं चलता'

ABOUT THE AUTHOR

...view details