नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर आज दिल्ली में मतदान जारी है. मतदान केंद्रों पर लोगों का जोश दिखाई दे रहा है. सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं चुनाव आयोग की तरफ से भी मॉडल बनाकर लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं.
चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए मॉडल मतदान केंद्रों में जहां एक तरफ गुब्बारों से सजे हुए प्रतीक्षा स्थल है. वहीं चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त किए गए कर्मचारी लोगों की मदद कर रहे हैं. हालांकि इस दौरान कई लोग मतदान पर्ची न मिलने पर कुछ परेशान नजर आए, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन लोगों को केवल वोटर आईडी और आधार कार्ड के जरिए ही मतदान करने में मदद की.
लाजपत नगर पार्ट 2 स्थित हेमू कॉलानी सीनियर सेकेंडरी स्कूल को मॉडल भूत बनाया गया है. मॉडल मतदान केंद्र होने के चलते यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है. जहां एक तरफ चुनाव आयोग द्वारा नियुक्ति किए गए सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. वहीं स्थानीय पुलिस भी लगातार गश्त कर रही है. आग व अन्य किसी घटना को लेकर मतदान केंद्र के बाहर ही फायर बिग्रेड तैनात की गई है.