नई दिल्लीः एक महीने के बाद शादियों का सीजन फिर से वापस लौट आया है. मकर संक्रांति (Makar Sakranti 2023) का त्योहार समाप्त होने के बाद शहनाइयां बजने (Wedding Shubh Muhurat 2023) का सिलसिला फिर शुरू हो गया है. 16 दिसंबर से शादियों पर ब्रेक लग गया था. खरमास (Kharmas 2023) की समाप्ति के बाद शादियों की धूम फिर मचने वाली है. आज से अगले दो महीने तक कई शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat in January) हैं. शुभ मुहूर्त में शादी विवाह समेत सभी शुभ कार्य किए जा सकते हैं.
खरमास में सभी प्रकार के मांगलिक कार्यों पर ब्रेक लग जाता है. खरमास में विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश आदि महत्वपूर्ण कार्य ना करने की सलाह दी जाती है. शास्त्रों में बताया गया है कि खरमास में किए गए मांगलिक कार्यों का इच्छा अनुसार फल प्राप्त नहीं होता है. ऐसे में खरमास में शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. खरमास के बाद शुभ कार्य फिर से आरंभ होंगे.
जनवरी से मार्च के बीच विवाह के शुभ मुहूर्त
जनवरी: 15, 16, 18, 19, 25, 26, 29, 30 और 31 जनवरी.
फरवरी: 6, 7, 8, 9, 10, 12, 13, 14, 15, 17, 22, 23 और 28 फरवरी.
मार्च: 1, 5, 6, 9, 11 और 13 मार्च.