दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Vivah Muhurat: आज से फिर गूंजेगी शहनाई, पढ़ें, मार्च तक कब-कब है शुभ मुहूर्त - विवाह के लिए शुभ मुहूर्त 2023

पिछले साल 16 दिसंबर से खरमास का प्रवेश हो गया था, जिस कारण शादियों पर ब्रेक लग गया था. कहा जाता है कि खरमास के दिनों में शादी जैसे शुभ कार्य नहीं किए जाने चाहिए. अब एक महीने के बाद आज से फिर घरों में शादी की शहनाई की गूंज सुनाई देगी. इस साल चार माह में कोई शुभ मुहूर्त नहीं हैं. ये महीने हैं जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 15, 2023, 3:55 PM IST

नई दिल्लीः एक महीने के बाद शादियों का सीजन फिर से वापस लौट आया है. मकर संक्रांति (Makar Sakranti 2023) का त्योहार समाप्त होने के बाद शहनाइयां बजने (Wedding Shubh Muhurat 2023) का सिलसिला फिर शुरू हो गया है. 16 दिसंबर से शादियों पर ब्रेक लग गया था. खरमास (Kharmas 2023) की समाप्ति के बाद शादियों की धूम फिर मचने वाली है. आज से अगले दो महीने तक कई शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat in January) हैं. शुभ मुहूर्त में शादी विवाह समेत सभी शुभ कार्य किए जा सकते हैं.

खरमास में सभी प्रकार के मांगलिक कार्यों पर ब्रेक लग जाता है. खरमास में विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश आदि महत्वपूर्ण कार्य ना करने की सलाह दी जाती है. शास्त्रों में बताया गया है कि खरमास में किए गए मांगलिक कार्यों का इच्छा अनुसार फल प्राप्त नहीं होता है. ऐसे में खरमास में शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. खरमास के बाद शुभ कार्य फिर से आरंभ होंगे.

जनवरी से मार्च के बीच विवाह के शुभ मुहूर्त
जनवरी: 15, 16, 18, 19, 25, 26, 29, 30 और 31 जनवरी.
फरवरी: 6, 7, 8, 9, 10, 12, 13, 14, 15, 17, 22, 23 और 28 फरवरी.
मार्च: 1, 5, 6, 9, 11 और 13 मार्च.

ये भी पढ़ेंः Daily Rashifal 15 January : कैसा बीतेगा आज का दिन,जानिए अपना आज का राशिफल

शुभ कार्यों के लिए बृहस्पति का प्रभावी होना जरूरी है. सूर्य के मकर राशि में पहुंचने पर मांगलिक कार्य, विवाह शुरू होंगे. यज्ञोपवीत, नामकरण मुंडन, प्रतिष्ठान का उद्घाटन और गृह प्रवेश होंगे. 15 मार्च के बाद मार्च में गुरु और शुक्र के अस्त रहने की वजह से विवाह मुहूर्त नहीं होंगे. वहीं, इस साल चार माह में कोई शुभ मुहूर्त नहीं हैं. ये महीने हैं जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर.

ये भी पढ़ेंः वार्षिक राशिफल 2023 : इस साल कर्क-सिंह को मान-सम्मान और कन्या राशि को मिलेगा प्रॉपर्टी का लाभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details