नई दिल्ली: फिल्म टाइगर जिंदा है का एक गीत स्वैग से करेंगे सबका स्वागत आपने सुना ही होगा. फिल्म का यह गीत दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित ट्रेड फेयर के हरियाणा पवेलियन पर सटीक बैठ रहा है. दरअसल, यहां पर आने वाले विजिटर्स का स्वागत पगड़ी पहना कर किया जा रहा है. यहांविशेष तौर परलाल, हरा और अन्य रंगों की पगड़ी रखी गई है. यहां बताते चलें कि इंडिया ट्रेड प्रोमोशन आर्गनाइजेशन (आईटीपीओ) के तत्वावधान में इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का आयोजन किया गया है.
इस बार ट्रेड फेयर की थीम वोकल फॉर लोकल, लोकल टू ग्लोबल है. शुरू के चार दिन बिजनेस क्लास के बाद शनिवार से आम लोगों के लिए फेयर का दरवाजा खोल दिया गया है. यहां काफी संख्या में लोगों ने भारतीय संस्कृति और खान पान का आनंद उठा रहे हैं.
हरियाणा पवेलियन में खट्टर सरकार के द्वारा आम जन के हित में शुरू किए गई योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया है. साथ ही हरियाणा की कला संस्कृति भी यहां के कलाकार दिखा रहे हैं. इसी वजह से भारी संख्या में लोग यहां पर पहुंच रहे हैं. खास बात यह है कि यहां पर एक सूचना दी जा रही है कि हरियाणा पवेलियन में आपका स्वागत है और आप हरियाणवी पगड़ी पहनकर सेल्फी जरुर लें.