दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: सरकारी स्कूलों के 10वीं और 12वीं छात्रों के लिए आयोजित होगा वर्चुअल इंटर्नशिप प्रोग्राम - दिल्ली में सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए इंटर्नशिप

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे वोकेशन के 11वीं और 12वीं छात्रों के लिए ऑन जॉब ट्रेनिंग कम इंटर्नशिप प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा. वहीं इस बार कोविड-19 के चलते छात्रों की इंटर्नशिप ऑनलाइन मोड से आयोजित की जाएगी.

वर्चुअल इंटर्नशिप प्रोग्राम
वर्चुअल इंटर्नशिप प्रोग्राम

By

Published : May 20, 2021, 1:11 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे वोकेशन के 11वीं और 12वीं छात्रों के लिए ऑन जॉब ट्रेनिंग कम इंटर्नशिप प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा. वहीं इस बार कोविड-19 के चलते छात्रों की इंटर्नशिप ऑनलाइन मोड से आयोजित की जाएगी. बता दें कि इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत छात्रों को किसी भी संस्थान या इंडस्ट्री में ले जाकर उनके पाठ्यक्रम से संबंधित प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाती है जिससे उन्हें अपने भविष्य में रोजगार को लेकर सुविधा हो सके.

10वीं और 12वीं छात्रों के लिए वर्चुअल इंटर्नशिप प्रोग्राम

ये भी पढ़ें-तीसरी लहर की आशंका: सीएम केजरीवाल ने दिया टास्क फोर्स के गठन का आदेश


वर्चुअल मोड से आयोजित होगी इंटर्नशिप ट्रेनिंग
बता दें कि वोकेशनल कोर्स कर रहे 11वीं और 12वीं के छात्रों के इंटर्नशिप प्रोग्राम को लेकर नेशनल स्किल क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क द्वारा हर वर्ष ट्रेनिंग आयोजित की जाती है. इस दौरान छात्र विभिन्न कंपनियों या इंडस्ट्री में जाकर अपने कोर्स की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग लेते हैं. वहीं इस बार कोरोना के संक्रमण को देखते हुए यह इंटर्नशिप प्रोग्राम ऑनलाइन मोड से आयोजित किया जाएगा.

बता दें कि यह इंटर्नशिप प्रोग्राम स्कूल की स्कूल की छुट्टियों में आयोजित किए जाते हैं जिसकी कुल अवधि 80 घंटों की होती है. बता दें कि यह इंटर्नशिप प्रोग्राम एचओएस और वोकेशनल शिक्षकों की निगरानी में आयोजित किया जाएगा.

दरअसल स्कूली छात्रों में स्किल डेवलपमेंट के लिए वोकेशनल कोर्स दिए जाते हैं. वही इन यह कोर्स लेने वाले छात्रों को उनके विषय के अनुसार ही प्रैक्टिकल प्रशिक्षण भी दिया जाता है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details