दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Virendra Sachdeva ने मनीष सिसोदिया पर साधा निशाना, कहा- अगर निर्दोष हैं तो अदालत जमानत याचिका क्यों खारिज कर रही ? - Virendra Sachdeva targeted Manish Sisodia

पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी में जुबानी जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. इसी क्रम में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आप पर निशाना साधते हुए कहा कि वह दिन दूर नहीं जब मनीष सिसोदिया के साथ अरविंद केजरीवाल भी शराब घोटाला मामले में दोषी करार दिए जाएंगे.

Delhi BJP President Virendra Sachdeva
Delhi BJP President Virendra Sachdeva

By

Published : Jul 8, 2023, 10:54 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि पिछले पांच महीनों से आतिशी सहित आम आदमी पार्टी के नेता दावा कर रहे हैं कि कोई शराब घोटाला नहीं हुआ है और पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया निर्दोष हैं. लेकिन इसी अवधि में दिल्ली हाई कोर्ट समेत कई अदालतें मनीष सिसोदिया की सात जमानत याचिकाएं खारिज कर चुकी हैं. इतना ही नहीं, हर अदालत ने जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा कि जांच एजेंसियों के सबूत मौजूद हैं और अगर सिसेदिया को रिहा किया गया तो वह सबूतों और गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं.

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, आज जब उसी जांच एजेंसी ईडी ने मनीष सिसोदिया की संपत्ति जब्त कर ली है तो आतिशी सहित आप नेता अपनी सार्वजनिक छवि बचाने के लिए इस जब्ती पर सवाल उठा रहे हैं. आप नेताओं को यह नहीं भूलना चाहिए कि ईडी एक शीर्ष जांच एजेंसी है जो अदालत के प्रति जवाबदेह है और इसलिए वह किसी संपत्ति को तभी जब्त करेगी, जब वह अदालत में उसे सही ठहरा सकेगी.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में भीषण जलजमाव के बाद भाजपा ने मुख्यमंत्री के साथ सरकार पर साथा निशाना, कहा- दिल्लीवासियों को किया निराश

उन्होंने आगे कहा कि, वह दिन दूर नहीं जब न केवल मनीष सिसोदिया, बल्कि दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शराब घोटाला मामले में दोषी करार दिए जाएंगे. उस दिन आतिशी जैसे उनके समर्थक पश्चाताप करेंगे. गौरतलब है कि इससे पहले वीरेंद्र सचदेवा ने यह आरोप लगाया था कि दिल्ली सरकार के विभागों ने नालों से गाद निकालने के नाम पर घोटाला किया है.

यह भी पढ़ें-Centre Ordinance Row: हमें केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ कांग्रेस के समर्थन का इंतजार : केजरीवालof

ABOUT THE AUTHOR

...view details