नई दिल्ली:दिल्ली बीजेपी ने एक बार फिर से आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली सरकार के अन्य मंत्रियों की ही तरह मंत्री आतिशी झूठ एवं भ्रम फैलाते हुए अपने पद की गरिमा का भी ख्याल नहीं रखती हैं. मंत्री आतिशी ने शाम में एक ट्वीट करके भ्रम फैलाने का प्रयास किया कि कालका जी के भूमिहीन कैंम्प में डीडीए मकान तोड़ रहा. ट्वीट का गुप्त मकसद है यह फैलाना कि डी डी.ए. बिना वैकल्पिक फ्लैट दिये लोगों के घर तोड़ रहा है, जबकि वास्तविकता इसके ठीक विपरीत है.
भूमिहीन कैंम्प के सभी 1862 निवासियों को फ्लैट आवंटित हो चुके हैं. 1200 से अधिक फ्लैट का कब्जा ले चुके हैं. DDA भूमिहीन कैम्प में केवल उन्ही घरों को तोड़ रहा है, जिनके रहने वाले वहां से फ्लैट में शिफ्ट हो चुके हैं और वह भी कानूनी कार्रवाई पूरी करके. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार अपना वादा पूरा करती है और उसने भूमिहीन कैंम्प के लोगों से भी अपना वादा 100% पूरा किया है.