दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

BJP attack on Kejriwal: शिक्षा को इवेंट मैनेजमेंट न बनाएं केजरीवाल, इसके गिरते स्तर को बचाएंः वीरेंद्र सचदेवा - शिक्षा को इवेंट मैनेजमेंट न बनाए केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विनोद नगर के राजकीय विद्यालय की बिल्डिंग के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस पर दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सीएम केजरीवाल को जमकर निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोई शिक्षा क्रांति नहीं है, बल्कि स्कूलों में ड्रॉपआउट बढ़ रही है. यह सब एक कम पढ़े-लिखे पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा लागू की गई नो डिटेंशन पॉलिसी का नतीजा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 8, 2023, 6:05 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच हर रोज जुबानी जंग बढ़ती जा रही है. जहां एक तरफ दिल्ली में आम आदमी पार्टी बीजेपी और उपराज्यपाल पर निशाना साध रही है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी भी हर रोज आम आदमी पार्टी पर कई खुलासे कर रही है. इसी क्रम में शनिवार को दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है.

उन्होंने कहा कि आज एक स्कूल की आधारशिला रखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्कूल देने का दावा महज भद्दा मजाक है. दिल्ली में कोई शिक्षा क्रांति नहीं है, बल्कि हमने दिल्ली में शासन में भ्रष्टाचार का चरम काल देखा है. हर साल सरकारी स्कूलों से ड्रॉप आउट छात्रों की संख्या बढ़ रही है और सरकारी स्कूलों में विफलता दर में भारी वृद्धि हुई है. यह सब दिल्ली के एक कम पढ़े-लिखे पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा लागू की गई नो डिटेंशन पॉलिसी का नतीजा है. इस नो डिटेंशन पॉलिसी के कारण कक्षा एक से 8वीं के छात्रों ने पढ़ाई पर बहुत कम ध्यान दिया क्योंकि उन्हें पता था कि उन्हें पदोन्नत किया जाएगा. इसके परिणामस्वरूप कमजोर शैक्षिक नींव वाले छात्र नौवीं कक्षा में पहुंच गए, जहां वे परीक्षा में असफल रहे.

पिछले 8 साल से बिना शिक्षक-प्राचार्य के चल रहे स्कूलः दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि नौटंकी में यकीन रखने वाले अरविंद केजरीवाल जैसा मुख्यमंत्री ही यह दावा कर सकता है कि मैं जिस स्कूल की नींव रख रहा हूं, वह नतीजों में कोलंबिया यूनिवर्सिटी जैसा होगा. केजरीवाल को पता होना चाहिए कि एक स्कूल अपने अच्छे भवन से नहीं बल्कि अपने शिक्षण स्टाफ और अच्छे परिणाम से सफल होता है. पिछले 8 वर्षों के सरकारी स्कूलों के प्रदर्शन के अनुभव को देखते हुए, जिसमें शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों की पूरी ताकत के बिना स्कूल चल रहे हैं, नए स्कूलों से भी ज्यादा उम्मीद नहीं की जा सकती है.

ये भी पढे़ंः CM केजरीवाल बोले- हम नहीं चाहते कि भविष्य में कोई फर्जी डिग्री लेकर पीएम बने, जानें क्या है पूरा मामला

शिक्षा को इवेंट मैनेजमेंट न बनाए केजरीवालःसचदेवा ने कहा किनए स्कूल में विदेशी भाषा पढ़ाने के सीएम के दावे में कुछ भी नया नहीं है. सभी निजी स्कूल और यहां तक कि कई सरकारी स्कूल दशकों से दिल्ली में विदेशी भाषाओं को तीसरी भाषा के रूप में पढ़ा रहे हैं, इसलिए इसमें जश्न का कोई कारण नहीं है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि वे शिक्षा के मुद्दों को इवेंट मैनेजमेंट के तौर पर देखना बंद करें और दिल्ली सरकार के स्कूलों के गिरते स्तर को सुधारने के लिए गंभीर हों.

ये भी पढ़ेंः Delhi Govt School: केजरीवाल बोले- सिसोदिया के काम को रुकने नहीं दिया जाएगा, किया सर्वोदय विद्यालय का शिलान्यास

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details