नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच सियासी बयानबाजी जारी है. अब दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मुख्यमंत्री केजरीवाल पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड, गुजरात, गोवा, कर्नाटक के बाद अब छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भी केजरीवाल उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा कर रहे हैं. सचदेवा ने केजरीवाल से पूछा कि जनता को बताएं कि वह जो चुनावी वादे देशभर की जनता से करते रहते हैं, उन्हें दिल्ली में क्यों लागू नहीं कर रहे हैं.
दिल्ली में क्यों नहीं दे रहे 300 यूनिट बिजली मुफ्त:सचदेवा ने पूछा है कि वह दिल्लीवासियों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के लोगों को भी बताएं कि राजधानी के सभी उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली मुफ्त क्यों नहीं मिल रही है. केजरीवाल सरकार केवल 200 यूनिट बिजली मुफ्त दे रही है, वह भी उन लोगों को जो केवल 200 यूनिट तक की खपत करते हैं. 201 यूनिट खपाने वाले उपभोक्ता को एक भी यूनिट फ्री नहीं मिलती. अन्य किसी वर्ग के उपभोक्ताओं को कोई मुफ्त बिजली नहीं दी जाती है. दिल्ली की कमर्शियल बिजली दरें देश में सर्वाधिक है.