दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

केजरीवाल दिल्ली में ट्रांसफर-पोस्टिंग की नई इंडस्ट्री बनाएंगेः वीरेन्द्र सचदेवा - दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा

सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने दिल्ली सरकार को अधिकारियों की पोस्टिंग और ट्रांसफर का अधिकार सौंप दिया है. इस फैसले को लेकर दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल अब सरकारी अधिकारियों के गुणवत्ता की जगह कौन जी हुजूरी कर रहा है, इस बात पर ध्यान देंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 11, 2023, 10:50 PM IST

दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा

नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने सुप्रीम कोर्ट के दिए गए फैसले पर कहा कि हम कोर्ट के निर्णय का सम्मान करते हैं, लेकिन साथ ही जिस प्रकार से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इसको अपनी जीत बता रहे हैं. उससे साफ प्रतीत होता है कि फिर से वह अफसरों पर दबाव बनाएंगे. उनके साथ मारपीट करेंगे. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आज न्यायालय के फैसले के बाद अरविंद केजरीवाल के चेहरे से साफ दिख रहा था कि 8 साल से बिना किसी विभाग को सम्भाले मुख्यमंत्री का आज अरमान पूरा हो गया. अब वह सर्विसेस विभाग अपने पास रखेंगे.

मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि वह पिछले 8 सालों से कुछ काम नहीं कर पा रहे. इसका मतलब साफ है कि उनकी शिक्षा और स्वास्थ्य क्रांति के दावे और सभी बातें सिर्फ झूठ का पुलिंदा हैं. सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के अंदर पिछले आठ सालों से जिस बात की छटपटाहट थी, आज उन्हें वह मिल गया है. यानी अब वह ट्रांसफर-पोस्टिंग को इंडस्ट्री बनाएंगे और यह बात उन्होंने अपने बयान में भी कही है कि अब वह बड़ी मात्रा में अफसरों का ट्रांसफर करेंगे. उन्होंने कहा कि अब सरकारी अधिकारियों के गुणवत्ता की जगह कौन केजरीवाल और उनके मंत्रियों की जी हुजूरी कर रहा है इस बात पर ध्यान देंगे.

इसे भी पढ़ें:दिल्ली में अब प्राइवेट स्कूलों को फीस बढ़ाने के लिए सरकार से लेनी होगी मंजूरी, वरना होगी कार्रवाई

सचदेवा ने अंदेशा जताया और कहा कि अब एक बार फिर से अरविंद केजरीवाल के घर पर किसी भी चीफ सेक्रेट्री के साथ ‘थप्पड़ कांड’ होगा, उनके साथ बदतमिजी की जाएगी. उन्होंने कहा कि यदि केजरीवाल को लगता है कि इस फैसले के बाद उनके द्वारा किया गया भ्रष्टाचार दब जाएगा और भाजपा चुप हो जाएगी तो वह गलतफहमी के शिकार हैं. भाजपा हमेशा दिल्ली की जनता की लड़ाई लड़ती रहेगी और इनके शीशमहल को लेकर हमारा संघर्ष जारी रहेगा.

इसे भी पढ़ें:Tihar Jail: पहली बार बड़े पैमाने पर तिहाड़ जेल के अफसरों पर कार्रवाई, 99 अधिकारियों का तबादला

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details