नई दिल्ली:भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौरा जारी है. अब दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल सरकार पर डीइआरसी से सांठगांठ होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि एपटेल चेयरमैन के कहने पर दिल्ली के सतर्कता विभाग ने डीइआरसी की गत कुछ वर्षों के कार्यकलापों की जांच कर जो रिपोर्ट एपटेल को भेजी है. उससे साफ है कि डीइआरसी और दिल्ली सरकार में सांठगांठ है. रिपोर्ट से ये भी पता चलता है कि केजरीवाल सरकार ने लगातार मनमाने तरीके से या तो DERC में सदस्यों की नियुक्ति की या फिर उसे टाला. इस सब के पीछे उद्देश्य केवल पावर डिस्कॉम को राहत या लाभ देना था.
DERC एवं दिल्ली सरकार ने पावर डिस्कॉम को संरक्षण देकर दिल्ली की जनता से लूट करने की छूट दी गई. सचदेवा ने कहा कि DERC में नियमों की अवेहलना कर अशोक कुमार सिंघल की पहले सदस्य के रूप में और फिर टैरिफ सलाहकार में नियुक्ति की उच्च स्तरीय जांच आवश्यक है. क्योंकि उनके तत्कालीन बिजली मंत्री सत्येंद्र जैन से नजदीकी संबंध रहे हैं. सिंघल मंत्री जैन के निजी स्टाफ में भी रहे हैं, इसलिए डीइआरसी में उनकी नियुक्ति नियम अनुसार असंभव था, लेकिन किया गया.