नई दिल्ली:G20 समिट की अध्यक्षता भारत कर रहा है. राजधानी दिल्ली में अगले महीने G20 की बैठक होनी है, इसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है. वहीं, दूसरी ओर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच इसको लेकर सियासी बयानबाजी भी जारी है. अब दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि केंद्र के किए कार्यों या केंद्र सरकार से मिले फंड से किए कार्यों का श्रेय लेने में आम आदमी पार्टी माहिर है.
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने सोमवार को जी-20 से जुड़े सौंदर्यीकरण कार्यों के चित्रों को एक हैशटेग केजरीवाल क्लीन्स दिल्ली (#KejriwalCleansDelhi) के साथ ट्वीट किया. यह दिल्ली सरकार द्वारा प्रदेशवासियों को भ्रमित करने का प्रयास किया गया है, जो निंदनीय है.
सचदेवा ने कहा कि दिल्ली सरकार एवं नगर निगम ने राष्ट्रीय राजधानी में जी-20 समिट से जुड़े जितने भी सौंदर्यीकरण या विकास कार्य कर रहे हैं, वह सभी केंद्र सरकार द्वारा दिए गए फंडों से किया जा रहा है. फरवरी, 2023 में तत्कालीन उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार से दिल्ली में जी-20 से जुड़े विकास कार्यों के लिए 927 करोड़ रुपए मांगे थे. समीक्षा के बाद केंद्र ने उचित फंड दिल्ली सरकार को दिया था.
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल सरकार यदि अपने बाजारों के सौंदर्यीकरण की घोषित योजनाओं पर काम करती तो आज जी-20 सम्मेलन से पहले यहां के अनेक प्रमुख बाजार चमक रहे होते, लेकिन केजरीवाल ने 2022-23 के बजट में घोषणा करने के बाद भी दिल्ली के किसी भी बाजार में कोई सौंदर्यीकरण कार्य नहीं करवाया है.
ये भी पढ़ें:
- G20 summit: जी 20 सम्मेलन की तैयारियों में जुटा निगम, 4 प्रमुख सड़कों का होगा सौंदर्यीकरण
- G20 Summit 2023: पुराना किला में लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से विदेशी मेहमान जानेंगे किले से जुड़ी प्रमुख घटनाओं का इतिहास