दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Jyotiba Phule Jayanti 2023: वीरेंद्र सचदेवा ने BJP कार्यालय में पुष्पांजलि अर्पित कर किया याद - महात्मा ज्योतिबा फुले

भाजपा नेता वीरेंद्र सचदेवा ने महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया. उन्होंने कहा कि महात्मा फुले का महिलाओं को स्वतंत्रता से जीने के लिए रूढ़िवादी विचारों वाले समाज में सुधार लाने के लिए विशेष योगदान रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 11, 2023, 4:00 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी ओबीसी मोर्चा ने मंगलवार को प्रदेश में 12 स्थानों पर महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रदेश कार्यालय में महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया.

ज्योतिबा फुले का जीवन प्रेरणादायक: वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि ज्योतिबा फुले एक ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने समाज के दबे-कुचले, वंचित और अनुसूचित जाति के लोगों के लिए कई उल्लेखनीय कार्य किए. उनके कार्यों को देखते हुए 1888 में मुंबई में एक विशाल जनसभा में उस समय के एक प्रख्यात समाजसेवी राव बहादुर विट्ठलराव कृष्णाजी वान्देकर ने उन्हें 'महात्मा' की उपाधि दी थी. तब से उनके नाम के आगे महात्मा जोड़ा जाने लगा है. उन्होंने कहा कि ज्योतिबा फुले का पूरा जीवन हमारे लिए एक प्रेरणास्त्रोत है.

महिला अधिकारों के लिए उठाई आवाज:सचदेवा ने कहा कि ज्योतिबा फुले का पूरा जीवन ही समाजिक कार्यों में बीता. छुआछूत और भेदभाव पर प्रहार करने के साथ-साथ उन्होंने किसानों और मजदूरों के अधिकार के लिए भी काम किया. महिलाओं के उत्थान के लिए उन्होंने प्रमुखता से कार्य किए. वह लड़कियों को शिक्षित किए जाने, बाल-विवाह रोकने और विधवा महिलाओं की शादी कराने के पक्षधर थे.

सचदेवा ने कहा कि ज्योतिबा फुले का मानना था कि समाज और देश तभी आगे बढ़ सकता है जब महिलाएं भी शिक्षित होंगी. जब देश में बच्चियों और महिलाओं की शिक्षा के लिए किसी विद्यालय की व्यवस्था नहीं थी, तब 1848 में उन्होंने महाराष्ट्र के पुणे में पहला बालिका विद्यालय खोला था.

ये भी पढ़ें:DCW On IP Collage Matter: दिल्ली पुलिस और डीयू को 18 अप्रैल तक देनी होगी रिपोर्ट

प्रदेश में 12 स्थानों पर कार्यक्रम:कार्यक्रम में बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक चौधरी चांद राम, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक गोयल, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संतोष पाल एवं कार्यालय मंत्री हुकुम सिंह सहित कई पदाधिकारी मौजुद रहे. पार्टी के सभी संगठात्मक जिलों जैसे शाहदरा, केशवपुरम, मयूर विहार, दिल्ली, बाहरी दिल्ली, चांदनी चौक, उत्तर पूर्व जिला, उत्तर पश्चिम जिला, दक्षिणी दिल्ली जिला, नवीन शाहदरा जिला, करोल बाग जिला और नजफगढ़ जिला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

ये भी पढ़ें:AAP Became National Party: CM केजरीवाल बोले- लगता है भगवान मुझसे ही देश को नंबर-1 बनवाना चाहते हैं...

ABOUT THE AUTHOR

...view details