नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी ओबीसी मोर्चा ने मंगलवार को प्रदेश में 12 स्थानों पर महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रदेश कार्यालय में महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया.
ज्योतिबा फुले का जीवन प्रेरणादायक: वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि ज्योतिबा फुले एक ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने समाज के दबे-कुचले, वंचित और अनुसूचित जाति के लोगों के लिए कई उल्लेखनीय कार्य किए. उनके कार्यों को देखते हुए 1888 में मुंबई में एक विशाल जनसभा में उस समय के एक प्रख्यात समाजसेवी राव बहादुर विट्ठलराव कृष्णाजी वान्देकर ने उन्हें 'महात्मा' की उपाधि दी थी. तब से उनके नाम के आगे महात्मा जोड़ा जाने लगा है. उन्होंने कहा कि ज्योतिबा फुले का पूरा जीवन हमारे लिए एक प्रेरणास्त्रोत है.
महिला अधिकारों के लिए उठाई आवाज:सचदेवा ने कहा कि ज्योतिबा फुले का पूरा जीवन ही समाजिक कार्यों में बीता. छुआछूत और भेदभाव पर प्रहार करने के साथ-साथ उन्होंने किसानों और मजदूरों के अधिकार के लिए भी काम किया. महिलाओं के उत्थान के लिए उन्होंने प्रमुखता से कार्य किए. वह लड़कियों को शिक्षित किए जाने, बाल-विवाह रोकने और विधवा महिलाओं की शादी कराने के पक्षधर थे.